मां की प्रतिमा को आर्षित बनाने में लगे कलाकार, पंडाल हो रहा तैयार
किशनगंज सोमवार से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है, जिसमें कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की आराधना की जा रही है. मां दुर्गा के मंदिरों व पंडालों में अराधना करने भक्तों का भीड़ उमड़ना शुरू हो गया. मां की प्रतिमा के रंग-रोगन से लेकर आकर्षक रूप देने में कलाकार दिनरात लगे हुए हैं. पंडाल की सजावह जोर-शोर से की जारी है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा का विशेष महत्व है. इस अवसर पर मंदिरों, पूजा पंडालों और घरों में कलश स्थापना की गई और मां शैलपुत्री की आराधना की गई. शहर के बड़ी कोठी मंदिर में दूर-दराज से श्रद्धालु मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे. उन्होंने मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.नवरात्रि के दौरान विशेष पूजा-अर्चना
नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी. मां शैलपुत्री से लेकर मां सिद्धिदात्री तक की पूजा-अर्चना कर भक्त अपने जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना कर रहे हैं. नवरात्रि के दौरान भक्त मां दुर्गा की भक्ति में लीन रहेंगे और उनकी पूजा-अर्चना कर अपने जीवन को धन्य बनाएंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

