किशनगंज चैत नवरात्र के पुनीत अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा मंगलवार को सामूहिक सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया गया.शहर के तेघरिया स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में सुन्दरकांड में आस पास के क्षेत्रों से सैकड़ों भक्तगण इस कार्यक्रम में शामिल हुए. सुन्दरकांड के कथावाचक नीरज परिवाल के द्वारा प्रस्तुति की गई.देव मंच से गायत्री परिवार के सहायक ट्रस्टी व कार्यकर्ताओं ने भजन कलाकर नीरज परिवाल को गायत्री मंत्र चादर व तिलक लगाकर उनका स्वागत किया.सुन्दरकांड पाठ व भजन से पूरा वातावरण भक्ति रस में सराबोर हो गया. अपने मधुर आवाज व सुंदर भजन से भक्त आनंदमय होकर झूमते रहे. इस अवसर पर गायत्री मंदिर को आकर्षक लाइट व फूलों से सजाया गया था. सभी भक्तगण सुन्दरकांड के दोहे का सामूहिक रूप उनका पाठ किया. कार्यक्रम में डॉ तारा श्वेता आर्या,वार्ड पार्षद मनीष जालान,हेमंत चौधरी, कुमारी तनूजा, दुर्गा श्वेता साह प्रवीर, प्रसुन्न किशोर झा, ब्रजेश चन्द्र रोशन, कृष्णानंद चौधरी रजनीश रंजन, संतोष कुमार,एवं बड़ी संख्या में सैकड़ों भाई,बहन,युवा,भक्तगण एवं गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य व जिला संयोजक सौरभ कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है