26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलयात्री समिति ने की रेलवे गुमटी को खोलने की मांग

ठाकुरगंज में लगातार बढती जाम की समस्या को लेकर ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने एनएच 327 ई पर मोजूद रेल गुमटी को खोलने की मांग की है.

ठाकुरगंज(किशनगंज). ठाकुरगंज में लगातार बढती जाम की समस्या को लेकर ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने एनएच 327 ई पर मोजूद रेलगुमटी को खोलने की मांग की है. जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस आशय की मांग शुक्रवार को की गई. इस मामले में रेल यात्री समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सिलीगुड़ी – अलुआबाड़ी रेलखंड ठाकुरगंज शहर को दो हिस्सों में बाटता है.पूर्व में ठाकुरगंज शहर के पास दो गुमटी थी जिससे होकर आवागमन सरल था, लेकिन एनएच 327 ई पर आरओबी बनने के बाद से ठाकुरगंज पेट्रोल पंप चौक और निटाल बस्ती के बीच का रेल गेट रेलवे के द्वारा बंद कर दिया. इसका नतीजा यह हुआ की ठाकुरगंज शहर में जाम की समस्या बढ़ गई. यात्री समिति के अध्यक्ष ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण के नाम पर गेट तो बंद कर दिया गया लेकिन आम लोगों के लिए इसकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई.इसके चलते लोगों को दो-दो किमी घूम कर जाना पड़ता है. अब किसी को निटाल बस्ती से पेट्रोल पंप चौक जाना होगा तो उसे बाजार होकर गुजरना बाध्यता हो गई है. जहा पहले तो रेल गेट पर होने वाले जाम से दो चार होना पड़ता है. ठाकुरगंज नगर में आये दिन लगने वाले जाम से बचने के लिए कनकपुर , बेसरबाटी और भातगांव के सैकड़ो ग्रामीण ब्लाक हो या मार्केटिंग आने जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल किया करते थे वही पोवाखाली से इस्लामपुर जाने वाले भी इस रास्ते का इस्तेमाल करते थे. लेकिन यह रास्ता बंद होने के कारण अब आम लोगो किसानो आदि को बाजार होकर आना जाना मज़बूरी बन गया है. इसके चलते जहां मंडी के कारोबारियों व किसानों को दिक्कत आती है । वहीं आम आवाजाही प्रभावित होती है । रेल यात्री समिति ने दावा किया की जब से पेट्रोल पंप चौक और निटाल बस्ती के बीच एनएच 327 ई के बीच का यह रेल गेट बंद किया गया है. ठाकुरगंज में जाम की समस्या बढ़ गई है , आवेदन में कहा गया है की सिलीगुड़ी – अलुआबाड़ी रेलखंड ठाकुरगंज शहर के बीचोबीच होकर गुजरती है एसे में रेल अधिकारियों को कोई भी निर्णय लेने के पहले ठाकुरगंज की जरूरतों को भी ध्यान में रखना चाहिए था. एक तरफ तो एनएचआई द्वारा ओवर ब्रिज के निर्माण के बाद लाखो की लगत से साइड रोड का निर्माण किया गया. लेकिन रेलवे द्वारा एकतरफा निर्णय लेकर इस गेट को बंद किया गया है. इस मामले में जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है की ठाकुरगंज को जाम से निजात दिलवाने के लिए एनएच 327 ई के बंद पड़े रेल गेट को खुलवाया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें