किशनगंज. शहर के अंजुमन इस्लामिया परिसर में दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. मंगलवार को माह ए रमजान में आप सबकी आवाज (आसा) पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ तारा श्वेता आर्या द्वारा इफ्तार पार्टी में सैकड़ो की संख्या में रोजेदार सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग सहित स्थानीय लोग शरीक हुए. इफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल देखने को मिला. इफ्तार पार्टी में सभी समुदाय के लोगों ने एक साथ बैठकर इफ्तार किया. इफ़्तार से पहले देश में अमन चैन शांति और सदभाव की दुआ मांगी गयी. दावत-ए-इफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली. इस दौरान लोजपा प्रदेश महासचिव मो कलीमुद्दीन, जदयु नेता प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, जदयु अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ आमिर मिनहाज, रेडक्रॉस के सचिव मिक्की साहा, समाजसेवी जहिदुरहमान सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

