किशनगंज.भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बैनर तले गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी 14 सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. लाल झंडा लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. सीपीआई (एम) जिला सचिव अबुल कलाम आजाद ने बताया कि वामपंथी पार्टियों के आह्वाहन पर राज्य के सभी जिला मुख्यालय पर गुरुवार को जुलूस-प्रदर्शन निकाला गया है. जिला सचिव के नेतृत्व में चौदह सूत्री मांग-पत्र डीएम विशाल राज से मिलकर सौंपा गया. मांग पत्र में कहा गया है कि खाद्य सुरक्षा कानून 2013 के तहत सभी गरीब परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाय. साथ ही सभी लाभुकों को 35 किलो अनाज सरकार द्वारा दिया जाय. किसानों की आय दुगुनी करने की दिशा में कृषि उत्पादकों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के साथ किसानों के अधिग्रहण जमीन का वर्तमान बाजार दर पर मुआवजा सुनिश्चित करने और किसानों के बगैर सहमति के जमीन का अधिग्रहण बंद करने की मांग की गयी. वही बिजली विभाग के द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर वापस करने और उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग की गयी है. बिहार सरकार गैर मजरूआ खास जमीन की बंदोबस्ती पर भू-राजस्व विभाग बिहार सरकार द्वारा लगाए गए रोक को हटाने की मांग और जिला में उपलब्ध हजारों एकड़ सरकारी जमीन गरीब भूमिहीन परिवारों को बंदोबस्त करने की मांग पार्टी के प्रतिनिधियों ने की है. इस मौके पर जिला सचिव अबुल कलाम आजाद, जिला कमिटी सदस्य श्यामानंद गुप्ता, तसरामुल हक, दिलीप सिंह, विशु मुर्मू, मो शमसाद, मो नासिर सहित जिले के कई प्रखंडो से लाल झंडा लिए आये सैकड़ो महिला व पुरुष कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है