7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुरगंज नप में कार्यरत संविदा कर्मियों को अब इपीएफ व इएसआई का लाभ, बोर्ड की बैठक में लिया निर्णय

ठाकुरगंज नगर पंचायत में काम कर रहे संविदा कर्मियों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है. अब तक ईपीएफ और ईएसआई से वंचित ठाकुरगंज नगर पंचायत के संविदा कर्मी भी अब संविदा और आउटसोर्स कर्मी योजना से वंचित नहीं होंगे.

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज नगर पंचायत में काम कर रहे संविदा कर्मियों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है. अब तक ईपीऍफ़ और ईएसआई से वंचित ठाकुरगंज नगर पंचायत के संविदा कर्मी भी अब संविदा और आउटसोर्स कर्मी योजना से वंचित नहीं होंगे. ठाकुरगंज नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक में इस बात निर्णय लिया गया है. बताते चले ठाकुरगंज नगर पंचायत में 15 संविदा कर्मी विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं. जिसमें एक लेखापाल, दो कनीय अभियंता , दो कम्पूटर ओपरेटर, दो कर संग्राहक, दो चालक, एक बिजली मिस्त्री, एक रात्रि प्रहरी एक सहायक बिजली मिस्त्री, एक नगर अमीन और दो कार्यालय परिचारी सेवा रत है. अलग- अलग मानदेय पर नियुक्त इन पंद्रह संविदा कर्मियों में कई वर्षो से कार्यरत है तो कइयों की बहाली हाल ही में हुई लेकिन आजतक सभी ईपीऍफ़ और ईएसआई से वंचित है. बताते चले ठाकुरगंज नगर पंचायत में तैनात कार्यदायी एनजीओ पर सफाई कर्मियों का ईपीएफ और ईएसआई जमा नहीं करने के आरोप के बाद अब नगर पंचायत के सविदाकर्मियो का मामला उजागर हुआ है .

क्या है कर्मचारी भविष्य निधि

बताते चले कर्मचारी भविष्य निधि किसी सेवारत कर्मचारी को नौकरी के पश्चात वित्तीय सुरक्षा देने के लिए बनाया गया फंड है. इसमें कर्मचारी के वेतन का कुछ भाग यानी मूल वेतन का 12 प्रतिशत तथा इतनी ही राशि नियोक्ता द्वारा जमा की जाती है. हर महीने वेतन से काटी गई राशि कर्मचारी के लिए एक बचत के जैसी होती है. जिस पर उसे ब्याज के साथ पैसा मिलता है. नौकरी की समाप्ति पर पेंशन और एक मुश्त फंड, नौकरी के दौरान मृत्यु होने पर परिवार के आश्रितों को सहारा जैसे प्रावधानों को इसमें शामिल किया गया है. नौकरी की समाप्ति पर पेंशन और एक मुश्त फंड, नौकरी के दौरान मृत्यु होने पर परिवार के आश्रितों को सहारा जैसे प्रावधानों को इसमें शामिल किया गया है.

क्या है ईएसआई

ईएसआई यानी कर्मचारी राज्य बीमा है जो भारत सरकार की एक सामाजिक सुरक्षा योजना है. यह योजना कर्मचारियों को बीमारी, दुर्घटना, मातृत्व, और विकलांगता जैसी स्थितियों में आर्थिक और चिकित्सा सहायता देती है. यह योजना कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 के तहत बनाई गई थी. इसका प्रबंधन कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) करता है. इस योजना में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों का योगदान होता है. इस योजना के तहत कर्मचारियों को ईएसआई कार्ड जारी किया जाता है. इस योजना के तहत मिलने वालेा लाभ कर्मचारी के साथ-साथ उसके परिवार के सदस्यों को भी मिलता है.

क्या कहते है मुख्य पार्षद

इस मामले में ठाकुरगंज मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल ने कहा की मेने जब कार्य भार संभाला था तो इस मामले में प्रयास किया था लेकिन मासिक जरूरतें पूरी करने के लिए वेतन कम पड़ने तथा कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खातों से पैसा निकालने की जटिल प्रक्रिया आदि के कारण ज्यादातर कर्मचारी ईपीएफ में पैसा नहीं जमा कराना चाहते हैं. अब उन्होंने इस मामले में जागरूकता बढाने की जरुरत पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel