15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सार्वजनिक रास्ते पर हो रहा भवन निर्माण, ग्रामीणों में आक्रोश

सार्वजनिक रास्ते पर हो रहा भवन निर्माण, ग्रामीणों में आक्रोश

पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के फाला पंचायत अंतर्गत थावाभीठा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान का निर्माण कर ग्रामीणों के आवागमन की एकमात्र सड़क को बंद कर देने का मामला प्रकाश में आया है. स्थानीय ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि मौजा पानीघाटा स्थित खाता संख्या 151 खेसरा संख्या 74 जो बिहार सरकार की जमीन है. ऐतिहासिक बालूबाड़ी काली मंदिर जाने का यह मुख्य रास्ता भी है. ग्रामीणों ने बताया कि थावाभीठा के सैकड़ो लोगों को इसी सरकारी जमीन से ही खेती करने सहित पशुओं को खेत ले जाने एवं खेत से फसलों को ट्रैकरों से लाने में उक्त सड़क से ही आना-जाना पड़ता है. गांव के धीरेन हरिजन के द्वारा कच्चा मकान का निर्माण कर पूर्ण रूप से बंद कर दिया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि देवीचौक-सोनापुर पक्की सड़क से उक्त सरकारी जमीन सटा है. महानंदा नदी के तट पर अवस्थित ऐतिहासिक काली मंदिर जाने का भी यही एक मात्र रास्ता है. जिसपर अवैध रुप से कब्जा कर मकान का निर्माण कराया जा रहा है. दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि काली पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य मेला का आयोजन यहां होता है. दुकानदार ट्रकों से सामान लाते और ले जाते हैं. स्थानीय ग्रामीण मुगा हरिजन, विशु हरिजन, दुकानी हरिजन, बो हरिजन, हाबुल हरिजन, बापी हरिजन, राजू हरिजन, राज कुमार झा, दीपक साह, सुंदर लाल साह आदि ने बताया कि रास्ते की जमीन पर अवैध रूप से मकान के निर्माण का जब लोगों ने विरोध किया तो धीरेन हरिजन ग्रामीणों के साथ उलझ गए. ग्रामीणों ने प्रशासन से जनहित के मद्देनजर सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण पर शीघ्र रोक लगाने की मांग की हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel