15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोकल शिक्षक बच्चों को आपदा प्रबंधन के सिखाएंगे गुर

फोकल शिक्षक बच्चों को आपदा प्रबंधन के सिखाएंगे गुर

ठाकुरगंज. फोकल शिक्षक विद्यालयों में बच्चों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाएंगे. इसको लेकर मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार शनिवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा में फोकल शिक्षक और बाल प्रेरकों का चयन किया गया. प्रत्येक सरकारी स्कूलों में सुरक्षित शनिवार का संचालन किया जाना है. प्रधानाध्यापक विद्यालय में इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु एक शिक्षक को फोकल शिक्षक के रूप में नामित करते हैं. इन फोकल शिक्षकों पर विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति का गठन और प्रशिक्षण कराने की जिम्मेदारी होती है. विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना का निर्माण कराना बाल प्रेरकों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित करवाना फोकल शिक्षकों का कार्य है. इसी कार्य हेतु उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा में फोकल शिक्षिका के रूप में रजवी साजेदा बेगम का चयन किया गया. इस दौरान बाल प्रेरकों का भी चयन किया गया. जिसमें कक्षा छह से लायका नुरिन, मुसरत जहां. नाजिम वही कक्षा 7 से सकीना, रिहाना और गुड्डी के अलावे कक्षा 8 से मो राही, रोनक जहा और आरफीन का चयन किया गया. बाल प्रेरकों का चयन बच्चों के द्वारा किया गया तथा यह जिम्मेदारी वैसे बच्चों को दी गई जिनका संवाद सम्प्रेषण अच्छा था. बता दें कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्रारंभिक और मध्य विद्यालयों में बच्चों को सुरक्षित शनिवार लागू कर हर शनिवार को आपदा प्रबंधन का पाठ पढ़ाया जाता है. बच्चों को इसमें प्रशिक्षक प्राकृतिक आपदा के बारे में जानकारी देते हैं.जिसमें विशेष रूप से बाढ़, भूकंप, शीतलहर, चक्रवाती तूफान, अगलगी, लूट, ठनका, वज्रपात, सुखाड़, नदी या तालाब में डूबना, भगदड़, नाव दुर्घटना, रेल व सड़क दुर्घटना, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन, पेयजल, स्वच्छता, बच्चों को जागरूक करने के लिए गुड टच एवं बैड टच व सर्पदंश से बचाव की जानकारी दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel