ठाकुरगंज. ठाकुरगंज ब्लॉक के छैतल पंचायत के अंतर्गत दोगच्छी तेलीबस्ती गांव में एक तालाब में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि गांव के कई बच्चे कच्चूदाह झील के पश्चिमी किनारे से बह रहे पानी में नहा रहे थे. पानी में एक गहरा गड्ढा था, जो बच्चों की नज़र से बच गया. नहाते समय कुछ बच्चे गलती से उस गड्ढे में गिर गए और डूबने लगे. बाकी बच्चे तो बच गए, लेकिन 10 साल का रवि, जो कालीमउद्दीन का बेटा था, डूब गया. ग्रामीणों ने बाद में मछली पकड़ने वाले जाल से उसका शव निकाला. खबर मिलने पर ब्लॉक विकास अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिवार को पोस्टमॉर्टम कराने की सलाह दी ताकि मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जा सके, लेकिन ग्रामीणों ने मना कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

