प्रतिनिधि, किशनगंज चेस-इन-स्कूल योजना के तहत उत्तर ठाकुरबारी रोड अवस्थित जगन्नाथ आदर्श मध्य विद्यालय में विद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राओं को शतरंज खेल की विधिवत जानकारी प्रदान की गई. यह प्रशिक्षण शिविर जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा लगाया गया था जिसमें दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव, चेस क्रॉप्स के प्रमुख तथा अंतरर्राष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक कमल कर्मकार ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार अवधेश एवं शिक्षक रेणु कुमारी, पुतुल कुमारी, शैलेंद्र कुमार दुबे एवं सोनी रानी के आग्रह पर लगाया गया था. उन्होंने बताया कि एसजीएफआई शतरंज में सफलता प्राप्त करने को ले विद्यार्थियों के लिए नियमित रूप से शतरंज प्रशिक्षण उपलब्ध करवाना आवश्यक है. कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक श्री कर्मकार ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में देव कुमार चौधरी, शुभम रविदास, गगन कुमार, अमन मोदक, मनीष राम, अर्जुन सोनार, कृष्ण सिंह, जीत पोद्दार, आयुष कुमार, सुलेमान, सरस्वती कुमारी, अंजली कुमारी, खुशी कुमारी, प्रीति कुमारी, दिव्या कुमारी, ज्योति कुमारी, साक्षी कुमारी, आदिति कुमारी, नीलूका कुमारी, सृष्टि कुमारी एवं अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

