किशनगंज. शहर के रोल बाग स्थित बीएसएनएल ऑफिस के पास एक चोर ने दिन दहाड़े एक प्लास्टिक के खिलौने की दुकान में चोरी करने का प्रयास किया. इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों की नजर उस पर पड़ गयी. राहगीरों ने शोर मचाया लेकिन चोर सामान लेकर ई-रिक्शा में लाद कर मौके से भागने लगा. स्थानीय लोगों ने चोर के ई-रिक्शा का पीछा किया और लगभग एक किलोमीटर दूर जाने के बाद उसे पकड़ने में सफल रहे. पकड़े गए आरोपित की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई. हालांकि दूसरा चोर वहीं से फरार हो गया. पकड़े गए चोर को स्थानीय लोगों ने डुमरिया ब्रिज के पास पकड़कर उसे रोलबाग वापस लाया गया. इस दौरान सर्विस रोड पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में चोर ने माफी मांग ली और लोगो ने उसे छोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

