20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लैंगिक हिंसा रोकथाम व समानता को ले अभियान चला रहीं जीविका दीदियां

जीविका के माध्यम से किशनगंज जिला के सातों प्रखंड में नई चेतना अभियान 4 चलाया जा रहा है

-लैंगिक समानता पर जागरुक कर रहीं जीविका दीदियां

-महिलाओं के हक-अधिकार को लेकर सजग कर रहीं जीविका दीदियां

किशनगंज जीविका के माध्यम से किशनगंज जिला के सातों प्रखंड में नई चेतना अभियान 4 चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जीविका दीदियां, जीविका सामुदायिक संगठन के माध्यम से जन-जागरुकता कार्यक्रम में हिस्सा ले रही हैं. जीविका दीदियां प्रभात फेरी, जागरूकता रैली, कैंडल मार्च, घरेलू हिंसा के विरुद्ध ग्रहण, सभी गतिविधियों की ग्राम सगठन स्तर पर चर्चा, रंगोली कार्यक्रम (बाल विवाह, लिंगानुपात, मद्य निषेध, लैंगिक समानता विषय को प्रदर्शित कर) लोगों को जागरुक कर रही हैं. जीविका किशनगंज डीपीएम अनुराधा चंद्रा ने बताया कि नई चेतना अभियान के तहत विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक गतिविधि में भागेदारी, सुरक्षित आवागमन, कानूनी सलाह, घर का काम सबका काम, समानता, अधिकार इत्यादि जानकारी साझा की जा रही हैं. बैडमिंटन, क्रिकेट, लूडो इत्यादि खेल प्रतियोगिता आयोजित कर खेल- खेल में लैंगिक समानता को लेकर महिलाओं को जागरुक किया जा रहा है. जीविका के सामाजिक प्रबंधक गिरीश कुमार दास ने बताया कि नई चेतना अभियान के तहत महिलाओं को लैंगिक समानता, लैंगिक हिंसा को रोकने से संबंधित जानकरी एवं महिलाओं के अधिकार से संबंधित कानूनी जानकारी और अधिकार के बारे में उन्हें जानकारी दी जा रही है. 25 नवंबर से शुरू हुआ यह अभियान 31 जनवरी तक चलेगा. अभियान में 22 हजार स्वयं सहायता समूह व दो लाख 52 हजार से अधिक जीविका दीदियों शामिल हैं. जागरुकता कार्यक्रम के दौरान महिला हेल्पलाईन टो फ्री नंबर 181 की जानकारी की भी दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel