किशनगंज.
नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर में सोमवार को करीब दोपहर में 184 बटालियन बीएसएफ के अलर्ट जवानों ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर निवासी रतन बिश्रा (23 वर्ष), पिता सोम बिश्रा को आइबीबी गेट पर पकड़ा. वह बाड़ के आगे अपने खेतों से पेड़ों की सूखी डालियों का बंडल लेकर लौट रहा था. बीएसएफ जवानों के चेकिंग करने पर बंडल के अंदर सोना छिपा मिला और मौके से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ. जब्त सोने की कुल अनुमानित कीमत लगभग 2.4 करोड़ है. पकड़े गए व्यक्ति की निशानदेही पर बीएसएफ टीम ने महाराष्ट्र राज्य के सांगली निवसी देव भुजे (34 वर्ष), पिता नामदेव महारुति भुजे को कैलटेक्स चौक किशनगंज से पकड़ा. पकड़े गए दोनों लोगों को आगे की जांच के लिए डीआरआई बहरामपुर, जिला-मुर्शिदाबाद को सौंप दिया गया. इस कार्रवाई ने एक बार फिर बीएसएफ की सतर्कता, प्रोफेशनलिज्म और एंटी-स्मगलिंग क्षमताओं को साबित किया है. बीएसएफ भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के साथ ऐसी निर्णायक कार्रवाई करना जारी रखेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

