किशनगंज किशनगंज व्यवहार न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. मालूम हो कि परिवहन एवं पुलिस विभाग के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बिहार बंगाल सीमा पर स्थित रामपुर चेकपोस्ट पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया. इस दौरान अधिकारी बंगाल की दिशा से आने वाले सभी वाहनों की जांच करते देखे गए. सूत्रों की माने तो बीते दिनों एनआईए की टीम भी किशनगंज पहुंची थी और पीएफआई से जुड़े आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की गई थी. प्रवर्तन अवर निरीक्षक अमित कुमार सिंह की अगुआई में यह जांच अभियान चलाया जा रहा है और वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

