8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत चार स्थानों पर लगेगा रक्तदान शिविर

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के तहत चार स्थानों पर लगेगा रक्तदान शिविर

किशनगंज. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् किशनगंज समेत 358 शाखाओं के द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का आज आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन वर्ल्ड वाइड ब्लड डोनेशन ड्राइव का हिस्सा है, जिसके अंतर्गत आज पूरे भारत सहित विदेशों में भी रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे है. किशनगंज में इस अभियान को सफल बनाने के लिए चार प्रमुख स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए जायेंगे. जिसमें तेरापंथ भवन, सदर अस्पताल, रेलवे अस्पताल, कृषि विश्वविद्यालय शामिल है. इस अभियान को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है. आयोजन समिति आवाम से अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर रक्तदान करने की अपील की है. जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है. एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है. जिलेवासियों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए. तेरापंथ युवक परिषद किशनगंज के अध्यक्ष दिलीप सेठिया ने बताया कि रक्तदान केवल एक इंसान की जान बचाने का कार्य नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज के लिए जीवनदान है. हर व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए. मंत्री प्रज्जवल दुगड़ ने बताया कि यह दिन तेरापंथ युवक परिषद् का स्थापना दिवस है. हम इसे रक्तदान के रूप में मना रहे हैं ताकि सेवा और एकता का संदेश दूर-दूर तक पहुंचे. संयोजक महावीर धारिवाल ने कहा कि किशनगंज की धरती पर आज एक ऐतिहासिक आयोजन हो रहा है. हमें गर्व है कि हम इस वर्ल्ड वाइड ड्राइव का हिस्सा हैं. सभी से निवेदन है कि आगे बढ़कर इसमें भाग लें. जिले के सामाजिक कार्यकर्ता शरद कनोड़िया ने कहा कि आज किशनगंज मानवता की मिसाल बनेगा. हम सबको इस अभियान का हिस्सा बनकर अपने शहर को गर्व का अवसर देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel