9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NIA Raid: बिहार के किशनगंज में NIA की रेड, 2 युवक हिरासत में, फुलवारीशरीफ PFI केस से जुड़ा है मामला

NIA Raid: पटना के फुलवारीशरीफ PFI केस से जुड़े नेटवर्क की जांच में NIA ने किशनगंज में छापा मारा है. कार्रवाई के दौरान दो युवकों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से एक से अब भी पूछताछ जारी है.

NIA Raid: पटना के फुलवारीशरीफ से जुड़े PFI नेटवर्क की जांच में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने एक बार फिर कार्रवाई तेज कर दी है. शुक्रवार, 2 जनवरी को NIA की टीम ने किशनगंज में छापेमारी कर दो युवकों को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद एक युवक को छोड़ दिया गया, जबकि दूसरे से अब भी गहन पूछताछ जारी है.

हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान किशनगंज के उत्तर पल्ली निवासी महफूज आलम और आफताब के रूप में हुई है. सूत्रों के मुताबिक, NIA ने पहले ही दोनों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया था. इसी क्रम में टीम ने दोनों को टाउन थाना लाकर पूछताछ की. लंबी पूछताछ के बाद आफताब को छोड़ दिया गया, जबकि महफूज आलम को लेकर एजेंसी को कुछ अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है.

फुलवारीशरीफ मामले को लेकर जांच कर रही NIA

सूत्र बताते हैं कि महफूज आलम का नाम प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़ रहा है. NIA इस बात की जांच कर रही है कि उसका फुलवारीशरीफ मॉड्यूल से कितना गहरा संपर्क था और वह किन-किन लोगों के संपर्क में रहा है. एजेंसी यह भी खंगाल रही है कि नेटवर्क का विस्तार किन इलाकों तक था और इसमें कौन-कौन शामिल हो सकता है.

इससे पहले भी हो चुकी हैं कई गिरफ्तारियां

फुलवारीशरीफ PFI मामले में इससे पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. सितंबर 2025 में कटिहार के हसनगंज निवासी महबूब आलम उर्फ महबूब नदवी को किशनगंज के हलीम चौक के पास से पकड़ा गया था. वह 2022 के फुलवारीशरीफ आपराधिक साजिश केस में 19वां आरोपी बताया गया था. इस मामले की जांच पहले बिहार पुलिस ने की थी, जिसे बाद में NIA को सौंप दिया गया.

अब तक 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

जांच में सामने आया था कि PFI से जुड़े लोग कथित तौर पर आतंकी गतिविधियों, हथियारों के प्रशिक्षण और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रच रहे थे. अब तक इस केस में 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. जनवरी 2025 में एक अन्य आरोपी मोहम्मद सज्जाद आलम को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था, जिस पर दुबई से फंडिंग का आरोप है.

NIA की टीम फिलहाल किशनगंज और आसपास के इलाकों में नेटवर्क से जुड़े अन्य कड़ियों की तलाश में जुटी हुई है. एजेंसी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि पूछताछ के आधार पर आगे और भी कार्रवाई हो सकती है.

Also Read: Bihar Kisan Yojana: बिहार सरकार किसानों को दे रही है लाखों की सब्सिडी, जानिए कौन‑कौन ले सकता है लाभ

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel