8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा विश्वकर्मा पूजनोत्सव पर भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित

पौआखाली नगर पंचायत समेत पूरे प्रखंड क्षेत्र में ब्रह्मांड के दिव्य वास्तुकार एवम शिल्पकला के देव भगवान बाबा विश्वकर्मा का पूजा उत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया

पौआखाली: पौआखाली नगर पंचायत समेत पूरे प्रखंड क्षेत्र में ब्रह्मांड के दिव्य वास्तुकार एवम शिल्पकला के देव भगवान बाबा विश्वकर्मा का पूजा उत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान घर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लोगों ने लौह यंत्रों, कल कारखानों, वाहन आदि की पूजा की. इस पावन उपलक्ष्य में देर शाम को विद्युत कनीय अभियंता अभय रंजन तथा उनके कर्मियों के द्वारा भजन संध्या और प्रसाद के रूप में लंगर व्यवस्था का आयोजन किया गया था. भजन संध्या आयोजन में सीमांचल म्यूजिकल ग्रुप अररिया के संचालक और गायक शेखर कुमार शशि ने अपनी टीम के साथ एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्घा में बैठे श्रोताओं को खूब झुमाया. गायक गायिका सरोज सागर, रिंकी राज, राज नंदिनी ने हिंदी और भोजपुरी भाषा में भगवान श्री गणेश, बाबा भोलेनाथ, मां दुर्गा, छठी मैया के कई सुमधुर भजनों को गाकर श्रोताओं को भक्तिभाव विभोर कर दिया. वहीं श्रोताओं के फरमाइश पर कलाकारों ने देशभक्ति गानों की प्रस्तुत देकर सभी के मन में राष्ट्रभावना को जागृत करने का भी कार्य किया. आयोजन में शुरू से अंत तक उपस्थित रहे उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कामरान खान, असलम आजाद उर्फ बबलू, फिरोज आलम उर्फ मल्लू आदि ने आयोजन में पधारे कलाकारों की प्रस्तुति को खूब सराहा और आयोजन के लिए कनीय अभियंता अभय रंजन एवं समस्त कर्मियों को बधाई दी है. वही आयोजन के प्रारंभ में पौआखाली और जियापोखर थानाध्यक्ष अंकित सिंह, गौतम कुमार, सब इंस्पेक्टर महिमा कुमारी, अंगद कुमार प्रसाद, महेंद्र कुमार सिंह भी शामिल हुए. आयोजन की सफलता में देवेश कुमार, सुधीर यादव, विशाल सिन्हा, प्रभाष सिन्हा, दिलीप कुमार सिंह, मनोज राय, निकेश सिन्हा व अन्य समस्त कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel