टेढागाछ. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रखंड मुख्यालय में बैठक की गयी. अध्यक्षता बीडीओ अजय कुमार तथा अंचलाधिकारी शशि कुमार ने संयुक्त रूप से की. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी, तकनीकी सहायक, जीविका से जुड़े प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे. इसका मुख्य उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित सभी 112 मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, चुनावी तैयारियों की समीक्षा एवं मतदाताओं को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना था. बीडीओ अजय कुमार ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों से उनके क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों पर रैंप, शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, और मतदानकर्मियों के विश्राम हेतु चिह्नित कमरों की स्थिति की अद्यतन जानकारी ली. उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि प्रत्येक बूथ पर दिव्यांगजनों, बुजुर्गों और महिलाओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए. सभी सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी हैंडबुक का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ ने कहा कि लापरवाही चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है. कहा कि सभी कर्मी पूरी जिम्मेदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करें. बैठक के दौरान मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए रूट चार्ट तथा आवश्यक वाहन संसाधनों की भी समीक्षा की गयी. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि सभी पर्यवेक्षकों अपने-अपने क्षेत्र का नजरी नक्शा (लोकल स्केच) शीघ्र तैयार कर कार्यालय में जमा करना होगा. साथ ही, संचार सुविधा को मजबूत करने के लिए कम्युनिकेशन प्लान का सत्यापन (वेरिफिकेशन) अनिवार्य बताया गया, जिसमें प्रत्येक क्षेत्र से कम-से-कम 10 व्यक्तियों के नाम और मोबाइल नंबर लेकर उसे दो से तीन दिन के भीतर ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए गए. समीक्षा बैठक में विजय कुमार विश्वास, संजीव कुमार, सुमन कुमार, प्रहलाद कुमार झा, नोमन आलम, संतोष कुमार, राजेश कुमार, जुनेद आलम, शाहित सहित अन्य सेक्टर पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

