पहाड़कट्टा. तैयबपुर हॉल्ट रेलवे स्टेशन में मंगलवार से बालुरघाट एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया है. सुबह 9:21 बजे जब ट्रेन संख्या 15464 बालूरघाट एक्सप्रेस स्टेशन पर रुकी तो रेल संघर्ष समिति के सदस्य सहित जनप्रतिनिधियों ने ट्रेन के लोको पायलट व गार्ड को पुष्पमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया. बता दें कि प्रखंड के कई पंचायतों के हजारों लोगों को तैयबपुर से एक्सप्रेस ट्रेन में यातायात का सपना साकार हुआ है. यहां के स्थानीय लोग लंबे समय से तैयबपुर हॉल्ट पर एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे. एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू होने से लोगों में खुशी का माहौल है. दरअसल, वर्ष 2007 में छोटी लाइन से आमान परिवर्तन में अपग्रेड होने के बाद तैयबपुर रेल स्टेशन को डिमोशन कर हॉल्ट बना दिया गया था. जहां उस समय 18 ट्रेनों का ठहराव होता था,आमान परवर्तन के बाद इंटरसिटी व अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को बंद कर दिया गया था.वर्षो से ट्रेन के ठहराव को लेकर तैयबपुर रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष निरंजन राय, केशव यादव, गौतम यादव, मदन पांडे, श्याम ठाकुर, वासुदेव साहा, मुकेश चौधरी, निर्मल साहा, महेंद्र चौधरी, गौत्तम यादव आदि लोगों द्वारा बालूरघाट ट्रेन सहित अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को लेकर धरना प्रदर्शन, वरीय रेल अधिकारियों सहित अलग-अलग केंद्रीय मंत्रियों को पत्र लिखकर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे. जिसे लेकर आखिरकार रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी और मंगलवार से बालूरघाट ट्रेन का ठहराव भी शुरू हो गया है. ट्रेन के ठहराव की मंजूरी मिलने से अब छात्र-छात्राओं, किसानों, मजदूरों सहित व्यापारियों आदि को जिला मुख्यालय किशनगंज सहित अन्य स्थानों पर जाने में सुविधा होगी. डूबानोची,फाला, मिर्जापुर, कस्बाकलियागंज, सारोगोरा, बुढनई, कोल्था तथा भोटाथाना पंचायतों के दर्जनों गांव सहित पड़ोसी प्रखंड ठाकुरगंज के खरना, मोलानी सहित आधे दर्जन गांवों के लोगों को भी एक्सप्रेस ट्रेनों का लाभ मिलेगा. जिला परिषद सदस्य सह रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष निरंजन राय ने जानकारी देते हुए बताया रेलवे संघर्ष समिति के अथक प्रयास का नतीजा है की एक सप्ताह पहले रेल मंत्रालय ने तैयबपुर हॉल्ट स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की मंजूरी देते हुए तैयबपुर हॉल्ट पर ठहराव सुनिश्चित कर दिया था. रेलवे संघर्ष समिति की दूसरी मांग को भी मंत्रालय ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी थी और मंगलवार से तैयबपुर में बालूरघाट एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

