किशनगंज. नशे से मुक्त युवा, विकसित भारत अभियान के तहत रविवार को किशनगंज के खगड़ा में सम्राट अशोक भवन में एक युवा आध्यात्मिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना, आध्यात्मिक जागरूकता फैलाना व राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था. यह कार्यक्रम बिहार सरकार के खेल विभाग के तत्वावधान में और जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया था. जिला मजिस्ट्रेट विशाल राज ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम सुबह सात बजे खगड़ा हवाई अड्डे से खेल परिसर तक मैराथन दौड़ के साथ शुरू हुआ. इसके बाद, 7:30 बजे प्रतिभागियों ने ”नशे से दूर रहें, जीवन सुधारें और युवा शक्ति-राष्ट्र की ताकत जैसे नारों के साथ साइकिल रैली में भाग लिया. मुख्य कार्यक्रम सुबह 10 बजे दीप प्रज्वलन व स्वागत भाषण के साथ शुरू हुआ, जिसमें जिलेभर से युवा, स्कूल और कॉलेज के छात्र, शिक्षक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. सुबह 10:10 बजे से, वक्ताओं ने स्वच्छता, स्वास्थ्य व आत्म-नियंत्रण जैसे विषयों पर प्रेरक विचार प्रस्तुत किए. इसके बाद योग, प्राणायाम व ध्यान सत्र हुए, जिससे प्रतिभागियों को मानसिक और शारीरिक शांति का अनुभव हुआ. 11:00 बजे से, नशा मुक्ति अनुभव साझा करने का एक सत्र हुआ, जिसमें कुछ पूर्व नशा करने वालों ने नशे से छुटकारा पाने और समाज में सम्मानजनक जीवन जीने की अपनी कहानी साझा की. उनके अनुभवों ने युवाओं को प्रेरित किया. दोपहर 12:00 बजे से, लोक नृत्य, गीत व नाटक जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें नशे से मुक्त जीवन का संदेश दिया गया. डीएम ने कहा कि यदि युवाओं को सही दिशा दी जाए, तो वे देश की सबसे बड़ी संपत्ति बन सकते हैं. नशा न केवल व्यक्तिगत जीवन को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि समाज और देश के विकास में भी बाधा डालता है. यदि किशनगंज के सभी युवा नशे से दूर रहने और दूसरों में जागरूकता फैलाने का संकल्प लें, तो यह आंदोलन जन आंदोलन बन जाएगा. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और सभी का सम्मान किया गया. उपस्थित सभी लोगों ने भी नशे से मुक्त भारत बनाने में सहयोग करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

