किशनगंज. वरीय कांग्रेस नेता असगर अली पीटर को कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश प्रभारी शमीम खान ने इस आशय का पत्र जारी किया है, जिसमें असगर अली पीटर को कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है. असगर अली पीटर को कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर जिला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर व्याप्त है. पीटर ने इसके किए शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया है. कहा कि पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सीमांचल में सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा. प्रदेश उपाध्यक्ष पीटर को कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साहा, सजल कुमार साहा, जुलफेकार अहमद अंसारी, अबसारुल हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है