20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने वाला एक आरोपित गिरफ्तार

छत्तरगाछ बाजार में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के निर्माण के लिए अतिक्रमण भूमि को खाली कराने के लिए सीओ मोहित राज एवं अन्य अधिकारी बीते 9 फरवरी को उक्त स्थल पर पहुंचे थे.

पहाड़कट्टा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में पहाड़कट्टा थाना की पुलिस ने एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा है. गिरफ्तार आरोपित इस्तियाक आलम पिता मो शब्बीर आलम थाना क्षेत्र के मियांबस्ती छत्तरगाछ का रहने वाला है. अंचलाधिकारी पोठिया मोहित राज के लिखित आवेदन पर थाना में कांड दर्ज कराया गया था. मिली जानकारी के अनुसार छत्तरगाछ बाजार में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के निर्माण के लिए अतिक्रमण भूमि को खाली कराने के लिए सीओ मोहित राज एवं अन्य अधिकारी बीते 9 फरवरी को उक्त स्थल पर पहुंचे थे. जहां अतिक्रमित भूमि को खाली कराने के क्रम में प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट एवं थानाध्यक्ष के समक्ष इस्तियाक आलम के द्वारा अतिक्रमणकारियों को कच्चे मकान में आग लगाने के लिए उकसा रहा था. जिस कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. गिरफ्तार युवक इश्तियाक आलम पर सरकारी कर्मी से अभद्र व्यवहार करने तथा धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने जैसे आरोप है. गिरफ्तार अभियान में पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष धनजी कुमार, छत्तरगाछ कैम्प प्रभारी राजू कुमार सहित सशस्त्र बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel