कोचाधामन. प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के मस्जिदगढ़ से सिंघिया चकंदरा जाने वाली जीटीएनएसवाई सड़क पर राज्य योजना अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग किशनगंज की देख रेख में 168.40463 लाख रुपये की लागत से बन रहे पुल के निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. साथ ही संवेदक के द्वारा पुल निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही घटिया सामग्री को लेकर विरोध जताया है. ग्रामीण तनवीर उस्मानी, अब्दुल हक तथा मो रफीक का कहना है कि पुल का निर्माण मानक के रूप में नहीं किया जा रहा है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.अबतक के हुए निर्माण कार्य में एक भी बोरा ओपीसी सीमेंट उपयोग नहीं किया गया है ना ही सिलीगुड़ी के बालू का ही इस्तेमाल किया जा रहा है. इतना ही नहीं पुल में लगाया गया शरिया भी मानक के अनुरूप नहीं लगाया गया है.यदि प्रशासन व इसकी निष्पक्ष जांच करें तो सच्चाई सामने आ जाएगी. ग्रामीणों ने बताया कि घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग किए जाने का विरोध् करने पर संवेदक ग्रामीणों को रंगदारी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं. जबकि प्राक्कलन के अनुसार पुल के निर्माण में ओपीसी सीमेंट तथा सिलिगुड़ी का बालू तथा टाटा स्टील या उसके समतुल्य छड़ का प्रयोग करना है.ग्रामीणों ने डीएम विशाल राज का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए पुल के निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता की जांच की मांग की है. वहीं जब इस संबंध में विभाग के सहायक अभियंता से मोबाइल पर संपर्क किया तो उन्हें कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है. स्थल जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अनियमितता पाए जाने पर संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है