ठाकुरगंज. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर ठाकुरगंज प्रखंड के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी गयी. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज के प्रांगण में फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखलाकुर्रहमान ने बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एल्बेंडाजोल की दवा पूरी तरह सुरक्षित है. इसके सेवन से बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य व ऊर्जा के स्तर में सकारात्मक सुधार देखने को मिलता है. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को आंतरिक कृमियों से बचाना तथा उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को बेहतर बनाना है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा ने कहा कि इस अभियान से न केवल बच्चों का स्वास्थ्य मजबूत होगा बल्कि कुपोषण जैसी समस्याओं से भी काफी हद तक राहत मिलेगी. इस संबंध में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील कुमार ने बताया कि अभियान के तहत विद्यालयों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी दवा का वितरण किया गया. बच्चों तक दवा सही तरीके से पहुंच सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिक्षकों और आंगनबाड़ी सेविकाओं को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया.इस दौरान मौके पर मुख्य रूप से बीसीएम राकेश कुमार, यूनिसेफ के बीएमसी एजाज अहमद अंसारी, काउंसलर संजीत कुमार, स्कूल के शिक्षक मुकेश कुमार, प्रेमलता कुमारी, पुष्पा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

