ठाकुरगंज. कुर्लीकोट थाना द्वारा शराब तस्करी के आरोप में एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 19 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार आरोपित लक्ष्मण राम (34 वर्ष) है. थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि लोगों के द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर पिपरीथान रेलवे क्वार्टर के समीप अवैध शराब सप्लाई कर रहे हैं.जिसके बाद अधीनस्थ पुलिस अधिकारी दिलीप कुमार चौबे के नेतृत्व में एक टीम गठित करके उक्त स्थान पर भेजा गया. उक्त स्थल पर पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति झोला छोड़कर भागने लगा. पुलिस बल उक्त व्यक्ति को दबोचते हुए उसके झोले की तलाशी ली तो उसमें से 19 लीटर देशी शराब बरामद हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

