किशनगंज. सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध तस्करी, अवैध खनन व ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त मोड में है. जिला पदाधिकारी विशाल राज व पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के संयुक्त आदेशानुसार गलगलिया चेकपोस्ट पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 2 लाख 17 हजार रुपये का अर्थदंड वसूला गया है.
एंट्री माफियाओं पर नकेल, 24 घंटे निगरानी
अररिया–गलगलिया एनएच 327ई व किशनगंज–दालकोला एनएच 327 समेत उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में एंट्री माफियाओं की सक्रियता की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई शुरू की गयी है. प्रशासन ने 15 दिसंबर से 14 जनवरी तक के लिए विशेष पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. ये अधिकारी मद्य निषेध पुलिस बल के साथ तालमेल बिठाकर असम, नागालैंड व पश्चिम बंगाल से आने वाले कोयला, गिट्टी व बालू लदे वाहनों की गहन जांच कर रहे हैं.
तस्करी व फर्जी चालान पर जीरो टॉलरेंस
जांच अभियान का मुख्य उद्देश्य फर्जी जीएसटी बिल व बिना माइनिंग चालान के हो रहे अवैध परिवहन को रोकना है. इसके साथ ही सीमावर्ती इलाकों में मवेशी, लकड़ी, ब्राउन शुगर, स्मैक, गांजा और सोना-चांदी जैसे कीमती धातुओं की तस्करी रोकने के लिए मद्य निषेध चेकपोस्ट पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे संदिग्ध वाहनों की सघन तलाशी लें व कागजातों में हेरफेर मिलने पर तुरंत विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करें.
80 वाहनों की जांच, प्रशासन की चेतावनी
छापेमारी अभियान के दौरान गलगलिया चेकपोस्ट पर कुल 80 वाहनों की जांच की गयी. इनमें से 20 वाहन नियमों का उल्लंघन करते पाये गये, जिन पर माइनिंग और परिवहन नियमों के तहत कार्रवाई की गयी. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन व ओवरलोडिंग के प्रति ”शून्य सहिष्णुता” (जीरो टॉलरेंस) की नीति अपनायी गयी है. राजस्व संरक्षण व विधि-व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए आने वाले दिनों में भी यह कठोर अभियान निरंतर जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

