किशनगंज किशनगंज मर्चेंट कमेटी का एक शिष्टमंडल शहर के प्रतिष्ठित नामचीन व्यवसायी तथा सदैव सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले धर्मशाला रोड निवासी हरि सरदार से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना एवं हरि सरदार से किशनगंज मर्चेंट कमिटी के कार्यों पर संक्षिप्त चर्चा हुई, उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए हमें कई सुझाव भी दिए और कमिटी के उद्देश्यों और व्यापारियों के प्रति किशनगंज मर्चेंट कमेटी की प्रतिबद्धता के भाव की सराहना की.इस अवसर पर अधिवक्ता धर्मचंद बैद,राजीव साहा,संजय उपाध्याय एवं अभिनव साहा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

