किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के उत्तरपाली दुर्गा मंदिर के पास शनिवार की देर शाम एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों को बंदूक से डराने, धमकाने व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में पीड़ित रायपुर धूमनियां के संतोष कुमार ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार संतोष के पड़ोसी के द्वारा उनके साथ और उनके भाई और भाभी के साथ शुक्रवार को मारपीट की गई थी. मारपीट में जख्मी होने के कारण इलाज के लिए संतोष व उसके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. इलाज करवा कर जैसे ही परिवार के लोगों के साथ धोबिनिया स्थित घर के लिए निकल रहे थे. तभी रास्ते में उतरपाली के पास संतोष के पड़ोसी ने अचानक हमला कर दिया और बंदूक का भय दिखाने लगा. तभी वहां से गुजर रही पुलिस की वाहन वहां पहुंची. तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. एक युवक को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

