25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवा एजेंडे को नहीं होने देंगे सफल : अख्तरुल

भाजपा के कुछ बड़े नेता सीमांचल में पैर पसारने की जुगत में कई बैठक की किशनगंज : सीमांचल का क्षेत्र आपसी मेलजोल, भाईचारा, ऊंच नीच से ऊपर उठ कर हमेशा राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया है़ इस क्षेत्र में भाजपा के भगवा एजेंडे को कभी सफल होने नहीं देंगे. इस क्षेत्र में न तो मोदी […]

भाजपा के कुछ बड़े नेता सीमांचल में पैर पसारने की जुगत में कई बैठक की

किशनगंज : सीमांचल का क्षेत्र आपसी मेलजोल, भाईचारा, ऊंच नीच से ऊपर उठ कर हमेशा राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया है़ इस क्षेत्र में भाजपा के भगवा एजेंडे को कभी सफल होने नहीं देंगे. इस क्षेत्र में न तो मोदी के झूठे वायदे चलेंगे और न ही योगी के राग. यह बातें एमआइएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही़ इमान ने कहा कि भाजपा के कुछ बड़े नेता सीमांचल में पैर पसारने की जुगत में कई बैठक की, लेकिन इसमें आम जनता कोई रुचि नहीं ले रही है़ जाहिर है कि यहां की अमन पसंद जनता भाजपा के राजनैतिक विचारधारा से सहमत नहीं रखते़ उन्होंने कहा कि भारत में राजनैतिक रूप से
भाजपा को मजबूत करने का काम कांग्रेस ने किया है़ वास्तव में कांग्रेस की गलती के चलते भाजपा विभिन्न राज्यों में मजबूत होती चली गयी और केंद्र में भी अपना कब्जा जमा लिया़ हालांकि देश के स्वतंत्र होने के बाद से निरंतर भारत के अल्पसंख्यकों ने पूरे विश्वास के साथ कांग्रेस को ही राजनैतिक रूप से सपोर्ट किया, लेकिन कांग्रेस अल्पसंख्यकों के शोषण के अतिरिक्त कुछ नहीं किया़ सच्चर कमेटी की रिपोर्ट इस का स्पष्ट प्रमाण है़ अंतर केवल इतना है कि एक अल्पसंख्यकों का खुला विरोधी है और दूसरा छुपा हुआ विरोधी़ केंद्र सरकार देश के विकास, आम जनता के कल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता देने के बजाय धार्मिक जुनून को भड़काने में लगी है, जो समाज में नफरत व देश की शांति को खतरे में डाल देगा़ केंद्रीय मंत्रियों के पास विकास का कोई विजन नहीं है़ सिर्फ भेदभाव के भावनात्मक नारे रह गये है, जो देश को विकास के बजाय अंधकार की ओर ले जा रहे है़
लिया गोद, खानियाबाद पंचायत की बदलेगी सूरत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें