जदिया : वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार की सुबह थाना पुलिस ने अररिया-भपटियाही एनएच 327 ई पथ पर अनंतपुर चौक के समीप मारुति स्टीम कार की डिक्की से बंगाल निर्मित 294 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर की पहचान बंगाल निवासी अमानुल्ला खान के रूप में हुई है. जानकारी अनुसार जमादार बच्चा सिंह के साथ सीआईटी के जवान सिपाही नंबर 357 शैलेंद्र कुमार व सिपाही नंबर 209 शोभानंद कुमार वाहन चेकिंग कर रहा था. इसी दौरान डब्ल्यू74एच 8762 नंबर की मारुति स्टीम कार वहां से गुजर रही थी. जिसे सीआइटी के जवानों ने रुकने का इशारा किया.
लेकिन कार चालक कार लेकर भागने का प्रयास किया. इस पर सीआइटी के जवानों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. कार की तलाशी लेने पर डिक्की से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ. शराब तस्कर अमानुल्ला खान ने बताया कि शराब की खेप को मधेपुरा जिले के मुरलीगंज में डिलेवरी देना था. बिहार में शराब बंदी के बाद यह पहला मौका है जब जदिया पुलिस ने भारी मात्रा में एनएच 327 ई पथ पर मारुति स्टीम कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार किया.
इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या 59/17 दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी ने बताया कि शराब की जब्ती सूची बना कर पुलिस आगे की करवाई में जुटी है. गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा दिया गया है.