विरोध. शकील की हत्या में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को ले उग्र हुए लोग
Advertisement
आक्रोशित लोगों ने घंटों जाम किया रोड
विरोध. शकील की हत्या में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को ले उग्र हुए लोग अवैध डायवर्सन सिंडिकेट के सदस्यों की गिरफ्तारी की मांग पौआखाली : बुधवार की सुबह करीब 9 बजे पौआखाली थानाक्षेत्र में मीरभिट्टा पुल के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 327ई को घंटों जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर […]
अवैध डायवर्सन सिंडिकेट के सदस्यों की गिरफ्तारी की मांग
पौआखाली : बुधवार की सुबह करीब 9 बजे पौआखाली थानाक्षेत्र में मीरभिट्टा पुल के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 327ई को घंटों जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान भीड़ ने मीरभिट्टा पुल के संपर्क पथ और पौआखाली एलआरपी चौक में टायर और लकड़ियों को जला कर प्रदर्शन करते हुए आसपास के दुकानों को बंद करवा दिया और तीन दिन पूर्व मीरभिट्टा पुल के नीचे बनाये गये अवैध डायवर्सन में मीरभिट्टा गांव निवासी शकील अख्तर की हुई हत्या को लेकर पुलिस प्रशासन से हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे.
ग्रामीणों का आरोप था कि प्रशासन इस मामले में शिथिल है और आरोपी छुट्टा घुम रहा है.इस बीच पुलिस के वरीय अधिकारियों को सूचना मिलते ही मीरभिट्टा पुल स्थित जाम स्थल पर क्रमशः पौआखाली,गन्धर्वडांगा,सुखानी आदि थानों की पुलिस अधिकारी बल सहीत पहुंच कर मामले को शांत करने की कोशिश की किन्तु प्रयास बेकार साबीत हुआ.पौआखाली थाना के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मण्डल ऑफिसियल कार्य से बाहर रहने की स्थिति में ठाकुरगंज पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार,किशनगंज पुलिस इंस्पेक्टर महफूज आलम, गन्धर्वडांगा थानाध्यक्ष रहमान अंसारी ने ताराबाड़ी पंचायत के समिति सदस्य सह पूर्व मुखिया सिकंदर आजम,पूर्व जिप पार्षद मुफ़्ती अतहर जावेद व अन्य लोगों के साथ मिलकर आक्रोशित ग्रामीणों को काफी देर तक समझाने बुझाने का प्रयास किया किंतु वें भी अक्रोशितों को शांत करवाने व जाम हटवाने में नाकाम रहे.
थक हारकर आखिरकार करीब दोपहर दो बजे एसडीएम मो शफीक आलम और जिप अध्यक्षा रुकैया बेगम व पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम जाम स्थल पहुंचे और मृतक शकील अख्तर के परिजनों व आक्रोशित ग्रामीणों को पूर्ण न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए जाम हटाने का अनुरोध आक्रोशित ग्रामीणों से किया तब जाकर लोगों का आक्रोश ठंडा पड़ा और जाम को हटा लिया गया.आक्रोशित लोगों को एसडीएम मो शफीक आलम ने माइकिंग के जरिए इस बात का भरोसा दिया कि अगले तीन दिनों के अंदर आरोपियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चित की जायेगी और अवैध डायवर्सन का गोरखधंधा चलाने वालों को चिन्हित कर प्रशासन के द्वारा वैसे लोगों के खिलाफ अलग से एफआइआर दर्ज कराकर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरान एडीएम मो शफीक आलम ने सीओ मो इस्माईल व अन्य सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ मृतक शकील अख्तर के परिजनों से मिल कर हरसंभव सहायता और न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया है. गौरतलब हो कि बीते रविवार की अहले सुबह मीरभिट्टा गांव निवासी शकील अख्तर की लाश संदेहास्पद स्थिति में उसी अवैध डायवर्सन में मिली थी. मृतक की पत्नी के बयान पर थाने में अवैध डायवर्सन सिंडिकेट के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement