14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांग नहीं मानी, तो तेज होगा आंदोलन

आक्रोश. कस्तूरबा विद्यालय कर्मियों ने मांगों के समर्थन में शहर में निकाला मौन जुलूस किशनगंज : कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ के बैनर तले कस्तूरबा विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाओं एवं कर्मियों ने अपने मांगों के समर्थन में रविवार को मौन जुलूस निकाला़ कस्तुरबा विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं कर्मियों का विगत 31 मार्च से आंदोलन जारी […]

आक्रोश. कस्तूरबा विद्यालय कर्मियों ने मांगों के समर्थन में शहर में निकाला मौन जुलूस

किशनगंज : कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ के बैनर तले कस्तूरबा विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाओं एवं कर्मियों ने अपने मांगों के समर्थन में रविवार को मौन जुलूस निकाला़ कस्तुरबा विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं कर्मियों का विगत 31 मार्च से आंदोलन जारी है़ इस चरणबद्ध आंदोेलन के तहत 31 मार्च के कस्तूरबा की शिक्षिकाओं ने समाहरणालय के समक्ष 1 दिवसीय भूख हड़ताल एवं धरना दिया था़ आगामी 2 मई को पटना में शिक्षा मंत्री के सरकारी आवास पर धरना देंगे़ संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष मुनमुन कुमारी ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाओं के राज्य सरकार सौतेला व्यवहार अपना कर हम लोगों का शोषण कर रही है़
अपनी मांगों के संबंध में बताते मुनमुन कुमारी ने बताया कि सरकार उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं करती है तो समस्त कस्तूरबा विद्यालय कर्मी विद्यालय में तालाबंदी कर अनिश्तिचकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे़ मांगों में भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2014 से निर्धारित मानदेय भुगतान अप्रैल 2014 से किया जाये, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को केंद्रीय बालिका विद्यालय घोषित किया जाये, बिहार में मॉडल 1 की मान्यता दी जाये तथा संचालक से मुक्त कर वार्डेन को प्रधानाध्यापिका घोषिता करे. वार्डेन का पद रिक्त होने पर वरीयता के आधार पर उसी विद्यालय के पूर्वकालिक,
अशकालिक शिक्षिका को वार्डेन नियुक्त किया जाये, पूर्णकालिक शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिका तथा लेखापाल को तृतीय वर्गीय कर्मचारी का दर्जा देते हुए नियमित किया जाये, आदेशपाल, रात्रिप्रहरी तथा रसोईया को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा देते हुए नियमित किया जाये, केजीबीभी के सभी कर्मियों को नियमित किया जाये, जिससे बालिका शिक्षा नियमित एवं स्थानीय रूप से चकेस़क केजीबीभी कर्मियों को वेतन दिया जाये, वेतन देने से पहले न्यूनतम मानदेय न्यूनतम वेतन प्लस ग्रेड पे प्लस 125 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाये जो 25 हजार से कम न हो सहित अन्य मांगे शामिल है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें