पौआखाली : जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में आये दिन पुलिस की लगातार कार्रवाई और गिरफ्तारियों के बाद भी शराब के कारोबारियों का हौसला पस्त होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है. आज भी शराब के अवैध कारोबारियों का हौसला बुलंद है. फिर भी पुलिस प्रशासन इसके रोकथाम को लेकर सतर्क और मुस्तैद है.
Advertisement
74 बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार
पौआखाली : जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में आये दिन पुलिस की लगातार कार्रवाई और गिरफ्तारियों के बाद भी शराब के कारोबारियों का हौसला पस्त होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है. आज भी शराब के अवैध कारोबारियों का हौसला बुलंद है. फिर भी पुलिस प्रशासन इसके रोकथाम को लेकर सतर्क और मुस्तैद है. […]
इसी क्रम में एक बार फिर सीमावर्ती जियापोखर थानाक्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाक्षेत्र के कद्दुभिट्टा इलाके से रंजीत सहनी नाम के युवक को 300 एमएल के चौहत्तर बोतल नेपाली शराब के साथ रविवार की रात गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कार्रवाई से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद फ़ौरन एक्शन में आयी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी रंजीत सहनी के विरुद्ध कांड संख्या भादवि की धारा 272, 273 एवम 30 ए बिहार उत्पाद एवम मद्यनिषेध अधिनियम 2016 के तहत कांड संख्या 03/17 अंकित करते हुए दूसरे दिन सोमवार की सुबह न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं एक अन्य कार्रवाई में पौआखाली पुलिस ने भी रविवार की रात्रि छापेमारी कर थाना क्षेत्र के छतर कठारो गांव से अश्विनी सिन्हा नामक एक व्यक्ति को 300 लीटर नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को मामला दर्ज करने के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इस कार्रवाई की जानकारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement