10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 बोतल नेपाली शराब जब्त

टेढ़ागाछ : भारत-नेपाल सीमा स्थित भोरहा गांव के निकट टेढ़ागाछ पुलिस ने नेपाल से ला रहे एक बोरी शराब जब्त किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को देखते ही तस्कर बोरा छोड़कर फरार हो गया. पुलिस के अनुसार खुली सीमा व अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस के जवानों को चकमा देकर तस्कर भारत-नेपाल सीमा पार […]

टेढ़ागाछ : भारत-नेपाल सीमा स्थित भोरहा गांव के निकट टेढ़ागाछ पुलिस ने नेपाल से ला रहे एक बोरी शराब जब्त किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को देखते ही तस्कर बोरा छोड़कर फरार हो गया. पुलिस के अनुसार खुली सीमा व अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस के जवानों को चकमा देकर तस्कर भारत-नेपाल सीमा पार होकर भारतीय क्षेत्र में पहुंच गया. पुलिस को देख तस्कर शराब छोड़कर नेपाल की ओर भाग गया. बोरा की तालाशी ली गई. जिसमें 50 बोतल नेपाली शराब मिली है.

टेढ़ागाछ पुलिस के अनुसार फरार तस्कर को चिन्हित की गई है. पुअनि राज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में बिमल बोसाक पिता स्वर्ग ह्रदय बोसाक ग्राम भोरहा बसोक टोला थाना टेढ़ागाछ निवासी के खिलाफ थाना काण्ड संख्या 26/17 धारा 272, 273 भा दा वि बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी र्दज की गई है. तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. अभियान में राज कुमार सिंह, राम प्रवेश कुमार, गजेनद्र हिमांशु, उमेश कुमार, अभय त्रिपाठी, चंद्रमोहन तिवारी, मनोज कुमार, जितेन्द्र कुमार,उपेन्द्र कुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें