नशा मुक्ति को ले आचार्य महाश्रमण जी ने मुख्यमंत्री नीतीश को किया पुरस्कृत
Advertisement
शराबबंदी एक सार्थक कदम : दफ्तरी
नशा मुक्ति को ले आचार्य महाश्रमण जी ने मुख्यमंत्री नीतीश को किया पुरस्कृत किशनगंज : अणुव्रत महासमिति के कार्यकारिणी सदस्य सह अणुव्रत पुरस्कार समारोह के संयोजक राजकरण दफ्तरी ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नशामुक्ति के क्षेत्र में शराबबंदी बंदी कर एक एक सार्थक कदम उठाया है. […]
किशनगंज : अणुव्रत महासमिति के कार्यकारिणी सदस्य सह अणुव्रत पुरस्कार समारोह के संयोजक राजकरण दफ्तरी ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नशामुक्ति के क्षेत्र में शराबबंदी बंदी कर एक एक सार्थक कदम उठाया है. जिससे सामाजिक और पारिवारिक समस्याएं काबू में आ रही है.
मुख्यमंत्री के इस विशिष्ट कार्य से प्रभावित होकर वर्ष 2016 के तेरापंथ धर्मसंघ का सर्वोच्च पुरस्कार अणुव्रत पुरस्कार तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सानिध्य में प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया.यह पुरस्कार अणुव्रत महासमिति की ओर से हर वर्ष दिया जाता आ रहा है.इससे पूर्व यह पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति,अर्थशास्त्री को भी देकर उन्हें सम्मानित किया जा चुका है.अणुव्रत अनुशास्ता आचार्यश्री की सन्निधि में आयोजित हुआ यह ऐतिहासिक कार्यक्रम, हजारों लोगों की उपस्थिति में शराबबंदी करने पर मुख्यमंत्री को मिला यह सम्मान,अणुव्रत महासिमिति अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, महामंत्री अरुण संचेती, सहमंत्री कन्हैयालाल चिप्पड़, संगठन मंत्री निर्मल भंसाली व कार्यक्रम संयोजक राजकरण दफ्तरी सहित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति मुख्यमंत्री ने खुद को अणुव्रत गीत से बताया प्रभावित, कहा आपके संकल्पों को साकार करना है.
लक्ष्य, महामहिम राज्यपाल ने अहिंसा यात्रा के संकल्पों को स्मरण करते रहने पर दिया बल, राज्यपाल महोदय ने आचार्यश्री को भेंट की जैन धर्म ग्रन्थ, आचार्यश्री ने उपस्थित दोनों महानुभावों संग जनमेदनी को दिया धर्म करने का ज्ञान, आचार्यश्री के आह्वान पर जनमेदनी ने स्वीकार किए अहिंसा यात्रा के संकल्प वही होटल दफ्तरी पैलेस किशनगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किशनगंज तेरापंथ सभा के अध्यछ चयन रूप दुगर , तेरापंथ सभा के मंत्री विमल दफ्तरी ,अणुव्रत समिति के अध्यक्ष मोहन लाल जैन एवं बिहार प्रभारी सह अणुव्रत पुरस्कार संयोजक राज करण दफ्तरी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement