11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाश्रमण जी के स्वागत की तैयारी में जुटे श्रद्धालु

किशनगंज : श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा चल रही अहिंसा यात्रा के क्रम में आगामी फरवरी माह में असम और बंगाल होकर फिर से एक बार किशनगंज की धरती पर पधारेंगे. आचार्य के आगमन को लेकर तेरापंथ सभा किशनगंज के संरक्षक राजकरण दफ्तरी, अध्यक्ष चौनरूप दुग्गड़, मंत्री विमल दफ्तरी, […]

किशनगंज : श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा चल रही अहिंसा यात्रा के क्रम में आगामी फरवरी माह में असम और बंगाल होकर फिर से एक बार किशनगंज की धरती पर पधारेंगे.
आचार्य के आगमन को लेकर तेरापंथ सभा किशनगंज के संरक्षक राजकरण दफ्तरी, अध्यक्ष चौनरूप दुग्गड़, मंत्री विमल दफ्तरी, मोहन लाल लुनिया, राजेश कुमार श्यामसुखा ने किशनगंज सांसद मौलाना असरारुल हक काजमी से सर्किट हाउस में मुलाकात कर गुरुदेव के आगमन की चर्चा की. सांसद मौलाना असरारुल हक काजमी ने कहा कि आचार्य श्री का पुन: आगमन किशनगंज की जनता के लिए बड़ी खुशी की बात है और नेक इनसान के आगमन का हम स्वागत करते हैं. रेडक्रस सोसाइटी के सचिव मिकी साहा ने भी इस चर्चा में हिस्सा लिया और कहा कि किशनगंज की धरती को आचार्य प्रवर का पावन स्पर्श फिर से मिलेगा यह बड़े सौभाग्य की बात है.
18 फरवरी को आचार्य महाश्रमण जी महाराज पधारेंगे ठाकुरगंज
ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत के असम और मेघालय के अलावा पश्चिम बंगाल के सुदूर इलाको में जन-जन को मानवता का पाठ पढ़ाने के लिए पदयात्रा कर रहे जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी 18 फ़रवरी को पुन : बिहार की सीमा में प्रवेश करेंगे. नेपाल के भद्रपुर से बिहार के गलगलिया होते हुए 18 फ़रवरी को आचार्य श्री पांडवों की धरती ठाकुरगंज पधारेंगे. इस आशय की जानकारी ठाकुरगंज के नगराज नखत, जुगराज नखत ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को दी. सिलीगुड़ी में मर्यादा महोत्सव का कार्यक्रम करने के बाद 12 फ़रवरी को बागडोगरा पहुंचेगे, जहां से नक्सलबाड़ी नेपाल के धुलाबाड़ी, बिर्तामोड़ और भद्रपुर होकर पांडवो की नगरी ठाकुरगंज 18 फ़रवरी को पहुचेगे. यहां से आचार्य श्री बहादुरगंज , बिशनपुर, जोकीहाट होते हुए पटना की तरफ रवाना होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें