25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौके पर ही अंसारी बेगम की हो गयी मौत

किशनगंज जिले में बढ़ा अपराध का ग्राफ किशनगंज : पूर्ण शराबबंदी के बाद सूबे के अन्य जिलों में आपराधिक वारदात में कमी आयी हो परंतु किशनगंज जिले के आंकड़े यह बयां कर रह है कि सभी प्रकार के आपराधिक वारदातों में वृद्धि हो गयी है़ प्राप्त आंकड़ों के अनुसार एक अप्रैल 2015 से 30 नवंबर […]

किशनगंज जिले में बढ़ा अपराध का ग्राफ

किशनगंज : पूर्ण शराबबंदी के बाद सूबे के अन्य जिलों में आपराधिक वारदात में कमी आयी हो परंतु किशनगंज जिले के आंकड़े यह बयां कर रह है कि सभी प्रकार के आपराधिक वारदातों में वृद्धि हो गयी है़ प्राप्त आंकड़ों के अनुसार एक अप्रैल 2015 से 30 नवंबर 2015 तक और एक अप्रैल 2016 से 30 नवंबर 2016 तक के आपराधिक आंकड़ों की तुलना की जाये तो हत्या में 58.82 प्रतिशत, गृह भेदन में 100 प्रतिशत, चोरी में 67.44 प्रतिशत, साधारण दंगा में 5 प्रतिशत, फिरौती व अपहरण में 100 प्रतिशत, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत किये गये अपराध में 171.42 प्रतिशत, अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत किये गये अपराध में 7.69 प्रतिशत, महिला उत्पीड़न में 36.84 प्रतिशत एवं संज्ञेय अपराधों में 12.69 प्रतिशत की वृद्धि हुई है़
शराबबंदी के कारण राज्य के अन्य जिलों में सबसे अधिक असर महिला उत्पीड़न एवं सड़क दुर्घटना व सड़क दुर्घटना से मृत्यु की कमी से हुई है़ लेकिन किशनगंज जिले में इसके उलट इन तीनों मामलों में वृद्धि हो गयी है़ हालांकि जिन आपराधिक मामलों में कमी आयी है उनमें डकैती में 66.66 प्रतिशत, लूट में 40 प्रतिशत, साधारण अपहरण में 27.25 प्रतिशत, प्रेम प्रसंग के लिए किये गये अपहरण में 9.69 प्रतिशत, दुष्कर्म में 41.46 प्रतिशत एवं शस्त्र अधअिनियम के तहत किये गये अपराध में 20 प्रतिशत की कमी आयी है़
अपराध- 1 अप्रैल 2015 से 1 अप्रैल 2016 से तक 30 नवंबर 2015 तक 30 नवंबर 2016
1 अप्रैल 2015 से 30 नवंबर 2016 तक
हत्या 17 27
डकैती 3 1
लूट 5 3
गृहभेदन 17 34
चोरी 129 216
साधारण दंग 60 63
साधारण अपहरण 47 34
प्रेम प्रसंग, शादी के लिए अपहरण 31 28
फिरौती हेतु अपहरण 0 1
बलात्कार 41 24
शस्त्र अधिनियम 5 4
मादक पदार्थ अधिनियम 7 19
उत्पाद 13191
अनुसूचित जाजि, जनजाति अधिनियम 26 28
महिला उत्पीड़न 38 52
विविध 908 789
संज्ञेय अपराध 1402 1580
रोड दुर्घटना 56 65
रोड दुर्घटना से मृत्यु 22 31

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें