पांजीपाड़ा थाना में दर्ज की गयी प्राथमिकी
Advertisement
बस जलाने के मामले में 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
पांजीपाड़ा थाना में दर्ज की गयी प्राथमिकी किशनगंज : बंगाल स्थित पांजीपाड़ा में बिहार के बस कृष्णा ट्रेवल्स को टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा फूंके जाने के मामले में बस मालिक के लिखित आवेदन पर पांजीपाड़ा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ पांजीपाड़ा थानाध्यक्ष सुशांत वैभव ने बताया कि बस जलाने के मामले में 50-60 […]
किशनगंज : बंगाल स्थित पांजीपाड़ा में बिहार के बस कृष्णा ट्रेवल्स को टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा फूंके जाने के मामले में बस मालिक के लिखित आवेदन पर पांजीपाड़ा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ पांजीपाड़ा थानाध्यक्ष सुशांत वैभव ने बताया कि बस जलाने के मामले में 50-60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ ज्ञात हो कि विगत दिनों पश्चिम बंगाल में कोलकाता के समीप स्थित धुलागढ़ में एक विशेष समुदाय द्वारा दूसरे समुदाय विशेष के घरों,
दुकानों एवं धार्मिक स्थल पर तोड़-फोड़ एवं उपद्रव मचायी गयी थी. इस मामले में पश्चिम बंगाल के ममता सरकार द्वारा चुप्पी साधे रहने से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किशनगंज फरिंगोला के समीप एनएच 31 बंगाल के वाहनों में कालिख से टीएमसी एवं ममता विरोधी नारे लिख लिख विरोध जताया था़ जिसके प्रतिक्रिया स्वरूप टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पांजीपाड़ा में बिहार के कृष्णा बस को आग के हवाले कर दिया था़
कम चली बंगाल की बसे
किशनगंज में बंगाल की बसों पर कालिख पोतने एवं पांजीपाड़ा में बिहार की बस को आग लगाने के मामले में दूसरे दिन मंगलवार को किशनगंज होकर बंगाल के कम ही वाहनों का परिचालन देखा गया़ बंगाल की अधिकांश बंगाल टू बंगाल लिंक रोड होकर चले़ किशनगंज जिला मुख्यालय के दोनों ओर बंगाल क्षेत्र के रहने एवं इस रूट में अधिकतर बंगाल की सबे ही चलती है़ बंगाल टू बंगाल बसे चलने से किशनगंज से सिलीगुड़ी या रायगंज की ओर जाने वाली यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement