17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण प्रतिभा को मिले अवसर : मंत्री

केंद्रीय संसदीय कार्य व कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री एसएस अहलुवालिया ने अंतर्देशीय बाबा तिलकामांझी फुटबॉल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन. ठाकुरगंज : भारत गांवों का देश है और गांवों में प्रतिभा छिपी पड़ी है. जरूरत है इसे उभार कर राष्ट्रीय पटल पर लाने की, ताकि ओलंपिक जैसे खेलों में हमारे खिलाड़ी पदक ला सके. उक्त […]

केंद्रीय संसदीय कार्य व कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री एसएस अहलुवालिया ने अंतर्देशीय बाबा तिलकामांझी फुटबॉल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन.

ठाकुरगंज : भारत गांवों का देश है और गांवों में प्रतिभा छिपी पड़ी है. जरूरत है इसे उभार कर राष्ट्रीय पटल पर लाने की, ताकि ओलंपिक जैसे खेलों में हमारे खिलाड़ी पदक ला सके. उक्त बातें केंद्रीय संसदीय कार्य व कृषि तथा किसान कल्याण राज्यमंत्री और दार्जिलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया ने कही वे वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित अंतर्देशीय बाबा तिलका मांझी फुटबाल टूर्नामेंट के पांचवें दिन कार्यक्रम में मौजूद जन समूह को संबोधित कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने वनवासी कल्याण आश्रम के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार यह संगठन सुदूर गांवों और कस्बों में छिपी हुई प्रतिभा को उभारने का प्रयास कर रहा है वो दिन दूर नहीं जब खेल के मामले में भारत भी विश्व पटल पर उभरेगा. कार्यक्रम में मौजूद हजारों आदिवासियों को देख केंद्रीय मंत्री ने अपने बचपन के दिन याद करते हुए कहा कि मेरा बचपन भी आदिवासियों के साथ बीता.
कोयला खदानों में काम करने वाले मजदूरों के बच्चे मेरे बचपन के साथी रहे हैं. इसलिए वो आदिवासियों के दुःख दर्द को बहुत नजदीक से जानते और समझते हैं. आयोजकों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने उन्हें आमंत्रित करने पर साधुवाद दिया और कहा बिहार की पावन भूमि पर आने का मोका वो कभी नहीं छोड़ते.
इस दौरान उत्साही भीड़ को संबोधित करते हुए लोगो से खेल कूद को प्रोत्साहन देने की अपील की और महान खिलाड़ी मिल्खा सिंह का उदहारण देते हुए कहा कि गरीबी से लड़ते हुए मिल्खा सिंह ने आज विश्व में नाम रोशन किया. उसको देखते हुए जिस प्रकार हम मंदिरों के लिए, वृद्धाश्रम के लिए अनाथाश्रम के लिए अपनी कमाई में से कुछ रकम निकालते हैं उसी तरह हम इन मेधावी खिलाड़ियों के लिए भी कुछ अंश दान करे तो वो दिन जरूर आयेगा की हम ओलंपिक से मैडल लेकर आयेंगे.
इस दौरान उन्होंने 2016 पैरालिंपिक में शॉटपुट में रजत पदक जीत कर इतिहास रचाने वाली दीपा मलिक की विशेष चर्चा करते हुए लोगों को दीपा के प्रयास से प्रेरणा लेने को कहा कि किस प्रकार एक विकलांग खिलाड़ी ने शॉटपुट एवं जेवलिन थ्रो के साथ-साथ तैराकी एवं मोटर रेसलिंग में भारत का नाम रोशन किया.
इस दौरान विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री के समक्ष इलाके की समस्याओं को रखते हुए उद्योगधंधे विहीन सीमांचल के इस इलाके में अनारस और केला की होने वाली खेती को देखते हुए प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना और किशनगंज में टी बोर्ड की स्थापना की मांग की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी जगदीश धानुका ने केन्द्रीय मंत्री से इलाके के विकास के लिए ध्यान देने की अपील की और कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र से जुड़ा ये क्षेत्र उनसे काफी उम्मीद रखता है. इस दौरान प्रांतीय हित रक्षा प्रमुख ( हडम्बा) ने भी अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें