केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत
Advertisement
दीप प्रज्वलित करते केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री एसएस अहलुवालिया व अन्य.
केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत ठाकुरगंज : सड़क मार्ग से लम्बे काफिले के साथ चुरली पहुंचे केन्द्रीय संसदीय कार्य व कृषि तथा किसान कल्याण राज्यमंत्री और दार्जलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया का परम्परागत ठंग से स्वागत हुआ. चुरली मैदान में जमा हजारो की भीड़ के करतल ध्वनि के बीच आदिवासी महिलाओ ने परंपरागत रूप से […]
ठाकुरगंज : सड़क मार्ग से लम्बे काफिले के साथ चुरली पहुंचे केन्द्रीय संसदीय कार्य व कृषि तथा किसान कल्याण राज्यमंत्री और दार्जलिंग के सांसद एसएस अहलुवालिया का परम्परागत ठंग से स्वागत हुआ. चुरली मैदान में जमा हजारो की भीड़ के करतल ध्वनि के बीच आदिवासी महिलाओ ने परंपरागत रूप से मंत्री महोदय का स्वागत किया इस दोरान तिलक लगाया गया. उनके स्वागत में आदिवासी महिलाओं ने परपरागत आदिवासी नृत्य किया.
सैकड़ो महिलाओं ने परंपरागत वेषभूसा में मंत्री का स्वागत किया. माननीय मंत्री द्वारा भगवान् विरसा मुंडा, बाबा तिलकामांझी, वीर शहीद सिधू कानू और भारत माता की तस्वीरों पर पुष्प चढ़ाने के बाद द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया. कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज में प्रमुख माने जाने वाले मांझी हराम का अभिनन्दन मंत्री ने किया.
इसके पूर्व बिहार बंगाल की सीमा चक्करमारी पर सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक सिकंदर सिंह के अगुवाई में केन्द्रीय मंत्री की आगवानी की. और दर्जनों मोटर साइकिल के साथ उन्हें कार्यक्रम स्थल पर लाया. इस दौरान पूरा कार्यक्रम स्थल भारत माता की जय और वन्दे मातरम् की गूंज से गूजता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement