कन्हैयाबाड़ी : कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत वार्ड संख्या एक में एक साथ चार बच्चियां खेलने के लिए गयी थी. इसी दौरान सभी बच्चियां तालाब में नहाने लगी. नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गयीं व चारों सहेलियों की मौत डूबने से हो गयी. मृतक बच्चियाें में शादिया नूर(8) पिता नूरूल हुदा, तौसन नाज(8) पिता मो अलीमुद्दीन, सुमैया(9) पिता याकूब आलम, जन्नती प्रवीन(8) पिता तौकीर आलम शामिल हैं.
Advertisement
किशनगंज : डूबने से चार सहेलियों की मौत
कन्हैयाबाड़ी : कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत वार्ड संख्या एक में एक साथ चार बच्चियां खेलने के लिए गयी थी. इसी दौरान सभी बच्चियां तालाब में नहाने लगी. नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गयीं व चारों सहेलियों की मौत डूबने से हो गयी. मृतक बच्चियाें में शादिया नूर(8) पिता नूरूल हुदा, तौसन […]
बच्चियां घर नहीं पहुंची, तो की गयी खाेज : जब देर तक बच्चियां घर नहीं पहुंची तो परिवार वाले खोजने लगे़ तभी पता चला कि ये चारों मासूम बच्चियां पोखर में नहाने गयी हुई हैं. ग्रामीणों के प्रयास के बाद चारों बच्चियों की लाश निकाली गयी. यह खबर गांव में जंगल की
किशनगंज : डूबने से…
आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते पूरा गांव घटनास्थल पर पहुंच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी.
इलाके की पहली घटना : डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत की यह इलाके में पहली घटना है. वहीं गांव की एक बच्ची की मौत भी हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, मुखिया अंजार आलम, मुखिया वसीम अख्तर, एसडीम मो शफीक, थाना प्रभारी सीपी यादव ने पीड़ित परिजनों को ढ़ांढस बंधाया और हर संभव मदद की बात कही़ उधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. महिलाओं के क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया.
कोचाधामन के कुमलपुर पंचायत की घटना
मृतकों में एक ही परिवार की तीन व पड़ोस की एक बच्ची शामिल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement