कार्यक्रम को संबोधित करते बीइओ सावित्री देवी व अन्य शिक्षक.
Advertisement
सांसों में बसती है हिंदी कार्यक्रम . मध्य विद्यालय तुलसिया में संगोष्ठी का आयोजन
कार्यक्रम को संबोधित करते बीइओ सावित्री देवी व अन्य शिक्षक. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने संगोष्ठी को किया संबोधित. कहा, हिंदी भारतीय संस्कृति का आधार है. दिघलबैंक : हिंदी दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में संगोष्ठी का आयोजन किया गया़, जिसमें प्रखंड के कई शिक्षक,समन्वयक,और साधन सेवियों […]
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने संगोष्ठी को किया संबोधित. कहा, हिंदी भारतीय संस्कृति का आधार है.
दिघलबैंक : हिंदी दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में संगोष्ठी का आयोजन किया गया़, जिसमें प्रखंड के कई शिक्षक,समन्वयक,और साधन सेवियों ने भाग लिया़ इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सावित्री कुमारी ने कहा की हिंदी मात्र भाषा नहीं है बल्कि हिंदी हमारी सांसों में रचती बसती है़ यह भारतीय संस्कृति का आधार भी है. हिंदी के बगैर सब कुछ अधूरा है. जब हिंदी को दूसरे देशों में इतनी लोकप्रियता हासिल है
कि लोग अन्य देशों से भारत आकर हिंदी सीखते हैं तो फिर हम हिंदी को आगे बढ़ाने में क्यों पिछड़ रहे है़ उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को हिंदी के प्रचार,प्रसार तथा विस्तार के लिए संकल्पित होने की बात कही़ इसके अलावे शिक्षक तेजनारायण सिंह, शिव नारायण सिंह, रामबाबू साह, परमानंद यादव, सहदेव प्रसाद गणेश, मो यूसुफ आलम, मुक्ति लाल गणेश ने भी हिंदी के ब्यापक उपयोग पर अपने विचार रखे कार्यक्रम में शिक्षक अनिल कुमार सिंह, बिनोद कुमार पट्टू, दिलीप कुमार साह, मुकेश कुमार, कुशपत राय, इमरान आलम, मो शमीम अख्तर, नसीम अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे़
किशनगंज प्रतिनिधि के अनुसार बुधवार को इंटर उच्च विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के छात्रों तथा शिक्षकों द्वारा हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया़ इस अवसर पर आधुनिक युग में हिंदी भाषा के महत्व पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी.
शिक्षकों द्वारा बच्चों को हिंदी भाषा के प्रति प्रोत्साहित किया गया़ 1953 से प्रति वर्ष 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है़ इस अवसर पर आधुनिक युग में हिंदी भाषा के महत्व विषय पर शिक्षकों द्वारा लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया़ जिसमें कुल 125 छात्रों ने भाग लिया़ आगामी 14 नवंबर को इनमें से दस विजेता छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement