किशनगंज : हिन्दी दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डा एनपी यादव, संयोजक आरसी पोद्दार ने बच्चों को राज भाषा हिन्दी की महत्ता विषय पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त संतोष कुमार मल्ल द्वारा जारी अपील पढ़ी गयी.
इस उपलक्ष्य में बच्चों ने हिन्दी में एकता गीत गाये. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एससी प्रसाद, वशिष्ट सिंह, आरके तिनवारी, आरके यादव, पीके मिश्र, आईएम झा, बीपी सिंह, डी कुमार, पी गुप्ता, डा ए कुमार, ओपी सिंह, बी राम सहित छात्र-छात्रा उपस्थित थे.