122 शिक्षक पहले ही दे चुके
Advertisement
19 शिक्षकों का फोल्डर अब तक विभाग को नहीं मिला
122 शिक्षक पहले ही दे चुके हैं त्यागपत्र बिजली मिली नहीं, थमा दिया बिल तीन महीने का मिला बिल पर लगने के कुछ समय बाद ही खराब हो गया ट्रांसफार्मर पौआखाली : जिन गांव वालों ने आज तक कभी बिजली के बल्ब अपने घरों में जलते नहीं देखा, उस गांव के बिजली उपभोक्ताओं को अचानक […]
हैं त्यागपत्र
बिजली मिली नहीं, थमा दिया बिल
तीन महीने का मिला बिल पर लगने के कुछ समय बाद ही खराब हो गया ट्रांसफार्मर
पौआखाली : जिन गांव वालों ने आज तक कभी बिजली के बल्ब अपने घरों में जलते नहीं देखा, उस गांव के बिजली उपभोक्ताओं को अचानक ही तीन माह का बिजली बिल थमा दिया गया. नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने यह अजीबोगरीब कारनामा कर दिखाया है ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भौलमारा पंचायत के भयंकरद्वारी गांव के उपभोक्ताओं के साथ. गांव की संझावती देवी,कालोमायी , बानो देवी, मीना कुमारी,
लीलावती देवी व सुशील हरिजन ने कहा कि ये सभी मुखिया टोला निवासी हैं. इनके द्वारा बिना बिजली का उपयोग किये ही माह अप्रैल, मई और जून माह के लिए 287 रुपये का बिजली बिल थमा दिया गया है. इन उपभोक्ताओं ने स्थानीय निवासी सह समाजसेवी मो ऐहतसाम आलम के जरिये यह बताया है कि इनके गांव में आजतक बिजली ही नहीं पहुंची है और उन्हें तीन माह का बिजली बिल थमा दिया गया है. उपभोक्ताओं ने कहा है कि उनके गांव में बिजली की कवायद की शुरुआत हुये कई माह गुजर गये, तब जाकर पिछले 21 अगस्त को बिजली ट्रांसफार्मर गांव में लगाया गया और आपूर्ति भी सुनिश्चित कर दी गई
लेकिन देर रात को ही ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आ गयी. इस वजह गांव वासियों को बिजली की आपूर्ति से महरूम होना पड़ा है. ट्रांसफार्मर ठीक करने हेतु कई बार जेइ को जानकारी दी गयी लेकिन आजतक कोई सुनवाई नहीं हुई.
कहते हैं जेई : ठाकुरगंज सब विद्युत प्रमंडल के जेई मुकेश कुमार का कहना है कि भयंकर द्वारी मुखिया टोला में एक सप्ताह में आपूर्ति बहाल करा दी जायेगी. इसके लिए बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के अधिकारियों से बात हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement