24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमराह कर रहे विधान पार्षद : नीतेश

किशनगंज : कोशी शिक्षक स्नातक से जीते जदयू पार्टी के शिक्षक प्रतिनिधि संजीव सिंह शिक्षकों को गुमराह कर रहें है़ ये बातें कोशी शिक्षक स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ नीतेश कुमार यादव ने कही़उन्होंने कहा की सरकार के सारे दावे खोखले होते जा रहें है़ पिछले बार सरकार माध्यमिक,उच्च माध्यमिक शिक्षकों की सेवाशर्त तीन […]

किशनगंज : कोशी शिक्षक स्नातक से जीते जदयू पार्टी के शिक्षक प्रतिनिधि संजीव सिंह शिक्षकों को गुमराह कर रहें है़ ये बातें कोशी शिक्षक स्वाभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ नीतेश कुमार यादव ने कही़उन्होंने कहा की सरकार के सारे दावे खोखले होते जा रहें है़ पिछले बार सरकार माध्यमिक,उच्च माध्यमिक शिक्षकों की सेवाशर्त तीन माह के अंदर लागू करने की बात कही थी लेकिन 16 महीने बीत जाने के बावजूद इसे लागू नहीं किया गया है.

उन्होंने बताया कि 9300 से 34800 वाला स्केल मिला. इतना होने के बावजूद कोशी शिक्षक प्रतिनिधि शिक्षकों के बीच दो माह का और समय मांग रहे हैं. इससे स्पस्ट होता है की शिक्षा मंत्री और सरकार जिस काम को 16 महीनों में पूरा नहीं कर पाये़ उसे जदयू प्रतिनिधि दो महीने में कैसे करेंगे. डाॅ नीतेश ने आरोप लगाया की वे वर्तमान विधान पार्षद संजीव जी सिर्फ चुनाबी रोटी पकाने में लगें हैं. वे शिक्षकों के बीच ऐसी बातें कर सिर्फ शिक्षकों को गुमराह कर रहे है
जो कोशी शिक्षक स्नातक के सारे शिक्षक जान रहें है. इसबार झूठ की खेती नहीं चलेगी़ आगामी विधान परिषद चुनाव में शिक्षक इस बात का फैसला जरूर करेंगे़ ज्ञात हो की शिक्षकों का सबसरत और स्केल एवम अन्य मांग को लेकर धरना हो रहा था जो बाढ़ के कारण 24 अगस्त को समाप्त हुआ़ इससे पहले श्री नीतेश ने मारवाड़ी कालेज, रतन साहा महिला कालेज पहुंच शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों से मुलाकात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें