रात 8:30 बजे दिलशाद के ईंट भट्ठा के समीप दो बदमाशों ने गांधी नामक एक व्यक्ति की मोबाइल फोन छीन फरार हो गये
Advertisement
दिघलबैंक में झपट्टामार गिरोह सक्रिय
रात 8:30 बजे दिलशाद के ईंट भट्ठा के समीप दो बदमाशों ने गांधी नामक एक व्यक्ति की मोबाइल फोन छीन फरार हो गये दिघलबैंक : दिघलबैंक में भी झपट्टामार गिरोह के सदस्यों की सक्रियता नजर आ रही हैं.बीते शनिवार को रात्रि 8:30 बजे दिलशाद के ईंट भट्ठा के समीप दो बदमाशों ने गांधी नामक एक […]
दिघलबैंक : दिघलबैंक में भी झपट्टामार गिरोह के सदस्यों की सक्रियता नजर आ रही हैं.बीते शनिवार को रात्रि 8:30 बजे दिलशाद के ईंट भट्ठा के समीप दो बदमाशों ने गांधी नामक एक व्यक्ति की मोबाइल फोन छीन फरार हो गये. दिघलबैंक निवासी पीड़ित गांधी ने बताया कि वह हरुवाडंगा स्थित साईकिल दुकान में काम करता है़
बीते शाम को वह साईकिल से घर लौट रहा था रास्ते में अंधेरा होने के कारण वह अपनी मोबाईल से ही लाइट जला कर आ रहा था कि दिलशाद के ईंट भट्ठा के समीप पीछे से एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति सवार हो कर आये और उसके हाथों से मोबाइल छीन कर तेज रफ्तार से भाग गये. इस घटना से आम लोग सहमे हुए है़ं शाम को भी लोग अकेले चलने में असुरक्षित महसूस कर रहे है़ ज्ञात हो की झपट्टामार गिरोह पिछले छह माह में और दो घटनाओं को अंजाम दे चुका है़ एसबीआई शाखा धनतोला व ताराबाड़ी से पैसा निकाल कर घर लौट रही महिला के साथ दिन दहाड़े ही रुपया लूट लिया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement