जांच. 450 बोतल नेपाली व 29 बोतल विदेशी शराब जब्त
Advertisement
शराब के साथ दस धराया
जांच. 450 बोतल नेपाली व 29 बोतल विदेशी शराब जब्त एसडीओ मो शफीक फरिंग गोला चेक पोस्ट पर वाहनों का कर रहे थे चेकिंग. किशनगंज : स्थानीय फरिंगगोला चेक पोस्ट पर शुक्रवार की देरशाम को एसडीओ मो शफीक आलम ने 29 बोतल शराब के साथ आठ लोगों को हिरासत में ले लिया और एक बोलेरो […]
एसडीओ मो शफीक फरिंग गोला चेक पोस्ट पर वाहनों का कर रहे थे चेकिंग.
किशनगंज : स्थानीय फरिंगगोला चेक पोस्ट पर शुक्रवार की देरशाम को एसडीओ मो शफीक आलम ने 29 बोतल शराब के साथ आठ लोगों को हिरासत में ले लिया और एक बोलेरो को जब्त कर लिया. एसडीओ मो शफीक फरिंग गोला चेक पोस्ट पर वाहनों का चेकिंग कर रहे थे. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल सोनापुर से आ रहे एक बोलेरो नंम्बर डब्लूबी 60 जे 1453 पर चालक सहित तीन युवक सवार थे. वाहन रोक कर तलाशी ली तो 29 बोतल शराब बरामद किया गया. हालांकि बोलेरो पर सवार तीनों युवक शराब पीये हुए थे. गिरफ्तार टीटू, सोमल और पिंटू सभी गुलाबाग पूर्णिया निवासी हैं.
जबकि बोलेरो चालक अनिरूद्ध महतो सोनापुर पश्चिम बंगाल का निवासी है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावे एक स्कार्पियो पर चार युवक सिलीगुड़ी से किशनगंज लौट रहे थे. फरिंगगोला के समीप एसडीओ मो शफीक ने रूकने का इशारा किया. वाहनों की तलाशी ली गयी लेकिन कुछ नहीं मिला. लेकिन जब युवकों को ब्रेथ इंहेलाइजर से जांच की तो चारों शराब के नशे में पाये गये. मौके पर ही पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया और स्कार्पियो को जब्त कर लिया. शनिवार को सभी आरोपी को न्यायियक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
वहीं टेढ़ागाछ प्रतिनिधि के अनुसार टेढ़ागाछ पुलिस ने स्थानीय धबेली पंचायत अन्तर्गत कौआटोली के समीप साइकिल पर लाद कर ले जा रहे शराब बरामद की है और एक तस्कर को धर दबोचा. इलियास आलम फुलबड़िया टेढ़ागाछ निवासी साइकिल से नेपाली ब्रांड की शराब लाद कर कालियागंज की ओर जा रहा था़ इसकी सूचना टेढ़ागाछ पुलिस को मिली मौके में थानाध्यक्ष सुभाष मंडल पहुंच कर शराब सहित युवक को गिरफ्तार कर लिया.
बोरा में भरे नेपाली ब्रांड की 450 बोतल शराब बरामद की. यहां बता दें कि इससे तीन दिन पूर्व भी थाना से महज 25 मीटर की दूरी पर एक पान दुकान में छोपमारी कर मौके पर ही दुकानदार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था.
जब्त शराब और गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ करते एसडीओ मो शफीक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement