अस्पताल के बरामदे में प्रसूता द्वारा बच्चे को जन्म देने पर परिजन आक्रोशित हो गये और जमकर प्रदर्शन िकया़
Advertisement
बरामदे पर हुआ प्रसव, हंगामा आक्रोशित लोगों को समझाते स्थानीय जनप्रतिनिधि.
अस्पताल के बरामदे में प्रसूता द्वारा बच्चे को जन्म देने पर परिजन आक्रोशित हो गये और जमकर प्रदर्शन िकया़ टेढ़ागाछ : प्रखण्ड स्थित प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र मे मंगलवार को प्रसव कराने आयी महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं लेने से लोगों के बीच भारी आक्रोश व्याप्त है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसव करने आई भोरा […]
टेढ़ागाछ : प्रखण्ड स्थित प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र मे मंगलवार को प्रसव कराने आयी महिला को अस्पताल में भर्ती नहीं लेने से लोगों के बीच भारी आक्रोश व्याप्त है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसव करने आई भोरा गांव की महिला सहरबानो को अस्पताल में भर्ती कराने से डॉक्टरों ने इंकार कर दिया़
प्रसव की पीड़ा से महिला तड़पती रही और बरामदे में ही बिना देख रेख के बच्चे को जन्म दिया़ जिससे परिजन बौखला कर शोर शराबा करने लगे. जिससे मौके से डॉक्टर और एएनएम भाग खड़े हुए. कुछ पहले से मौजूद मरीजों ने कहा कि प्रसव कराने आने वाली हर महिला से पैसा वसूला जाता है़ नहीं देने पर मरीज के इलाज में आनाकानी की जाती है़ मरीज के परिजनों का आरोप है कि प्रसव कराने आयी महिला की गरीबी देखकर एएनएम ने इलाज में लापरवाही बरती है़
वहीं स्थानीय मुखिया जगदीश साह पूर्व पार्षद शौकत अली ,मुश्ताक शम्सी आदि के हस्तछेप के बाद मामला शांत हुआ़ उधर मरीज के परिजन ने लापरवाह डॉक्टर पर कार्रवई करने की मांग की है़ डॉक्टर नहीं रहने के कारण उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी़
जांच करायेंगे
मामला संज्ञान में आया है ़ प्रथम दृश्ट्या यह काफी गंभीर मामला है ़ सारे तथ्यों की जांच कराकर दोषी पाये जाने वाले चिकित्सकों व अस्पताल कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी़
परशुराम प्रसाद, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement