सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर आये सांसद ने बीबीगंज हाईस्कूल मैदान में जन सभा को संबोधित किया
Advertisement
बाढ़ से नेता मस्त और आमजन पस्त : पप्पू यादव
सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर आये सांसद ने बीबीगंज हाईस्कूल मैदान में जन सभा को संबोधित किया टेढ़ागाछ : जनाधिकार पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को बीबीगंज हाई स्कूल मैदान में एक जन सभा को संबोधित किया़ श्री यादव ने […]
टेढ़ागाछ : जनाधिकार पार्टी के संरक्षक सह मधेपुरा के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को बीबीगंज हाई स्कूल मैदान में एक जन सभा को संबोधित किया़ श्री यादव ने कहा जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां राजनीति नहीं करने आये है़ं सिर्फ यह बतलाने आये हैं कि 70 साल आज़ादी के बाद भी सीमांचल में सबसे ज्यादा गरीबी है़ आखिर क्यों ? हम उसी को याद करने आये है़ं
बाढ़ में गरीबों को कुछ नहीं मिलता दो किलो चूड़ा और चार किलो चावल कुछ रुपया देकर ये राजनितिक दलाल, प्रशासन, सारा रुपया खा जाता है़ बाढ़ से नेता मस्त गरीब पस्त हो जाता है़ हिन्दुस्तान में सबसे ज्यादा गरीबी उड़ीसा में है और दुनिया का सबसे ज्यादा कुपोषण सीमांचल में है़ यहां गरीब प्रदूषित जल पीकर बीमार हो रहे है़ं ग्रामीण क्षेत्र में बना उप स्वास्थ्य केंद्र बेकार पड़े है़ं जहां डॉक्टर नहीं बैठते. मेरी लड़ाई बिहार की कुव्यवस्था से है़ मजदूरों का पलायन सबसे ज्यादा किशनगंज से हो रहा है़ गरीबों के बच्चे बाल मजदूरी कर रहे हैं यानि कोई गरीब परिवार मुस्कुरा नहीं रहा है़ मुझे गरीबों की दशा पर रोना आता है़ गरीबी के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी़ उन्होंने कहा कि राजनेता से बड़ा नासूर कोई नहीं जो अपने वोट के लिए पूरे बिहार को जाती में बांट कर रखा है़ उन्होंने कहा कि किशनगंज में कई मंत्री बने लेकिन गरीबों की दशा नहीं बदली़ उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां कितने लोग ग्रेजुएट हैं हाथ उठवाये तो सभा में एक दो हाथ ही उठे. उन्होंने अफ़सोस जाहिर करते हुए कहा कि बिहार की शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है़ बेटियां नौंवी या 10वीं के बाद आगे पढ़ नहीं पाती़
यहां के किसानों की दशा दिनों दिन गिरती जा रही है और इसका जिम्मेदार है सूबे की खराब कुव्यवस्था़ अगर मेरी सरकार बनी तो सारा सिस्टम को बदल दूंगा़ मौके पर जाप जिला अध्य्क्ष प्रो गुलरेज रोशन ,प्रो मुसब्बर आलम, कैसर रजा, हैदर आलम आरिया के जिला अध्य्क्ष बाल कृष्ण झा ,प्रिन्स विक्टर ,इकरामुल हक़ बागी , मुखिया नाजीर हायात ,तारिक आमीन ,सुभाष् कुमार पंडिन्त ,राकेश कुमार दास, आदि मौजूद थे़ सुरक्षा में टेढ़ागाछ थाना प्रभारी सुभाष कुमार मंडल ,फतेपुर थाना प्रभारी हरीश तिवारी ,बीबीगंज थाना प्रभारी शिव पूजन कुमार ,कोरोबाड़ी थाना अध्य्क्ष सृजय कुमार आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement