सफाई . नप की बैठक में लिये गये निर्णय
Advertisement
कचड़ा संयंत्र के लिए भूमि क्रय करेगा नप
सफाई . नप की बैठक में लिये गये निर्णय नप अध्यक्षा आंची देवी जैन ने बताया कि कचड़ा संयत्र लगाने के लिए न्यूनतम 15 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी़ जमीन क्रय के लिए बोर्ड की बैठक में कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया़ किशनगंज : कचड़ा प्रबंधन के लिए नगर परिषद संयंत्र लगायेगा. इसके […]
नप अध्यक्षा आंची देवी जैन ने बताया कि कचड़ा संयत्र लगाने के लिए न्यूनतम 15 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी़ जमीन क्रय के लिए बोर्ड की बैठक में कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया़
किशनगंज : कचड़ा प्रबंधन के लिए नगर परिषद संयंत्र लगायेगा. इसके लिए नगर परिषद 15 एकड़ जमीन का क्रय करेगी़
शनिवार को नगर परिषद बोर्ड की बैठक में लिये गये उक्त निर्णय के संबंध में नप अध्यक्षा आंची देवी जैन ने बताया कि कचड़ा संयत्र लगाने के लिए न्यूनतम 15 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी़ जमीन क्रय के लिए बोर्ड की बैठक में कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया़ विनोद कुमार ने बताया कि मेंटनेंस के अभाव में नप क्षेत्र में लगे कई वेपर लाइट खराब हो रहे हैं और कई लाइट खराब हो जाती चुकी है़
वेपर लाइट का समय समय पर मेंटेनेंस हो सके इसके लिए टेंडर दे दिये जाने का निर्णय लिया गया़
यत्र तत्र कचड़ा न फैले इसके लिए बोर्ड ने निर्णय लिया कि डोर टू डोर कचड़ा कलेक्ट किया जायेगा़ कचड़ा कलेक्ट करने के लिए निविदा निकाली जायेगी. इसके अलावे अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये़
नगर परिषद में आयोजित बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार, उपाध्यक्ष अजय साह, कलीमुद्दीन, मनीष कुमार जालान, देवेन यादव, असगर अली पीटर, रीजवाना खातुन, मीनाक्षी दास, कौशरी बेगम, तैयबा साबरीन, इंद्रदेव पासवान, अनिल पासवान, मिनाक्षी दास सहित अन्य वार्ड आयुक्त मौजूद थे़
भ्रूण दफनाने आयी महिला फरार
किशनगंज : स्थानीय खगड़ा मल्लाह बस्ती रेलवे लाइन के किनारे अवस्थित झोंपड़पट्टी में एक महिला द्वारा अपने ही चार माह के भ्रूण को गड्ढे में दफन करने की जानकारी स्थानीय लोगों को मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया़ देखते ही देखते घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो
गयी़ भीड़ द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिये जाने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की़ परंतु महिला मौके का फायदा उठाकर महिला भ्रूण के साथ घटनास्थल से गायब हो गयी़
जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि नाजनीन नामक महिला हाल के दिनों में ही बस्ती में रहने आयी थी़ जिस कारण स्थानीय लोगों को उसके संबंध में कुछ खास जानकारी नहीं थी़ बहरहाल पुलिस आरोपी महिला की तलाश के साथ साथ पूरे मामले की जांच में जुट गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement